भवानीपुर में व्यवसायी से 4 लाख की ठगी

ऑक्सीमीटर सप्लाई करने के नाम पर हुई ठगी

भवानीपुर में व्यवसायी से 4 लाख की ठगी
Published on

कोलकाता : पिछले पांच सालों में कोरोना की 'लहर' कई बार आ चुकी है। 2020 में जब पहली बार कोरोना की लहर आई थी, तब कोलकाता के एक कारोबारी ने मुंबई की एक कंपनी से ऑक्सीमीटर मंगवाया था। इसके लिए उन्होंने कंपनी को चार लाख रुपये एडवांस भी दिए थे। हालांकि, मुंबई से ऑक्सीमीटर कोलकाता नहीं पहुंचा है। हाल ही में कारोबारी ने दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर थाने में चार लाख रुपये की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता के कारोबारी का दफ्तर भवानीपुर के चक्रबेरिया नॉर्थ रोड पर है। 2020 में कोरोना के दौरान जब ऑक्सीमीटर की मांग चरम पर थी, तब मुंबई के कुर्ला ईस्ट की एक कंपनी के अधिकारियों ने भवानीपुर के कारोबारी से संपर्क किया। कंपनी ने कहा कि वह ऑक्सीमीटर की आपूर्ति करती है। पहले तो भवानीपुर का कारोबारी ऑक्सीमीटर लेना नहीं चाहता था। लेकिन यह जानकर कि 1,000 रुपये का ऑक्सीमीटर 400 रुपये में बेचा जा रहा है, कारोबारी ऑक्सीमीटर खरीदने के लिए तैयार हो गया। मुंबई की कंपनी ने उनसे कई बार फोन और व्हाट्सएप पर संपर्क किया। मुंबई की कंपनी ने 10 लाख रुपये की जगह 4 लाख रुपये में 1,000 ऑक्सीमीटर की आपूर्ति करने की बात कही। चूंकि उस समय यात्री परिवहन पूरी तरह से बंद था, इसलिए व्यवसायी कोलकाता से मुंबई भी नहीं जा सकता था। उस समय अधिकांश कारोबार ऑनलाइन हो रहा था। उस स्थिति में, मुंबई की कंपनी ने कोलकाता के व्यवसायी से कहा कि जैसे ही वह बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से पैसा भेजेगा, ऑक्सीमीटर भवानीपुर में उसके पते पर पहुंच जाएगा। तदनुसार, उन्होंने भवानीपुर के शरत बोस रोड स्थित एक सरकारी बैंक की शाखा से मुंबई के एक निजी बैंक में 4 लाख रुपये भेजे। लेकिन कुछ समय इंतजार करने के बावजूद ऑक्सीमीटर नहीं आया। तब से, व्यवसायी कई बार मुंबई की कंपनी से संपर्क करता रहा। कोरोना की लहर कई बार आई। लेकिन वह ऑक्सीमीटर फिर कोलकाता नहीं आया। उन्होंने चार लाख रुपये रिफंड मांगे, लेकिन नहीं मिले पांच साल तक इंतजार करने के बाद कारोबारी ने मुंबई की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मुंबई की कंपनी को तलब करने की तैयारी की जा रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in