

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 49वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर 22 जनवरी से 3 फरवरी तक करुणामोई बोई मेला प्रांगण में आयोजित होने जा रहा है। इसका उद्घाटन सीएम ममता बनर्जी 22 जनवरी शाम 4 बजे करेंगी। इस मौके पर अर्जेंटीना के स्कॉलर गुस्तावो कैंज़ोब्रे और भारत में अर्जेंटीना के एम्बेसडर मारियानो अगस्टिन कॉसिनो भी मौजूद रहेंगे। इस साल अर्जेंटीना 'थीम कंट्री' है। इस साल हिंदी बुक्स के लगभग 5 से 6 स्टॉल बनाए गए हैं। इस साल एक्सेसिबिलिटी पर खास ध्यान दिया गया है। मालूम हो कि यह बुक फेयर हर साल करुणामोई के बोई मेला गाउंड में आयोजित होता है, मगर यह पहली बार है, जब बुक फेयर का निकटतम मेट्रो करुणामोई मेट्रो स्टेशन सीधी तौर पर हावड़ा मैदान से जुड़ गया है। ऐसे में इस बार उम्मीद किया जा रहा है कि बुक फेयर में कोलकाता, हावड़ा और दूसरी जगहों से आने वाले बुकलवर्स की संख्या काफी बढ़ेगी। इसके लिए मेट्रो रेल अधिकारियों ने सर्विस की फ़्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला भी किया है। बताया गया है कि बुक फेयर के सभी दिनों में आखिरी ट्रेन रात करीब 10 बजे तक चलेगी। बुक फेयर की जगह पर विज़िटर्स के लिए UPI से टिकट बुक करने के लिए एक स्पेशल बूथ भी बनाया गया है, पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड के ऑनरेबल जनरल सेक्रेटरी त्रिदिब चटर्जी, जो हर साल होने वाले इस इवेंट को ऑर्गनाइज करते हैं, ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारियां दी। इस इवेंट में 24 और 25 जनवरी को होने वाला कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल भी शामिल होगा।
बांगलादेश इस बार भी बुक फेयर में नहीं होगा शामिल
त्रिदिब चटर्जी ने इस दौरान बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे सेंसिटिव हालात की वजह से इस साल बुक फेयर में बांग्लादेश के पब्लिशर्स नहीं आ रहे हैं। इसमें 1,000 से ज़्यादा पब्लिशर्स और पार्टिसिपेंट्स हिस्सा लेंगे, जिसमें लगभग 20 देशों के लोग शामिल होंगे। 9 एंट्री और एग्ज़िट गेट हैं, जिनमें से 2 अर्जेंटीना के आर्किटेक्चर से इंस्पायर्ड हैं। सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी द्वारा बनाया एक एंड्रॉयड ऐप, विज़िटर्स को गूगल मैप्स का इस्तेमाल करके स्टॉल्स ढूंढने में मदद करेगा, जबकि एंट्री पॉइंट्स पर QR कोड डिजिटल ग्राउंड मैप्स और पार्टिसिपेंट्स की लिस्ट दी जाएगी। हेल्थ और लॉजिस्टिक्स को भी नजरअंदाज नहीं किया गया है।
कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल का 12वां एडिशन आयोजित
कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल का 12वां एडिशन 24 और 25 जनवरी को फेयरग्राउंड के अंदर SBI ऑडिटोरियम में होगा। कोलकाता लिटरेचर फेस्टिवल की क्यूरेटर मालविका बनर्जी ने कहा कि कोलकाता लिटरेरी मीट 2012 में बोईमाला में शुरू हुआ था, इस साल यह एक बार फिर से बोईमेला प्रांगण में आयोजीत होने जा रहा है। इसके अलावा बुक फेयर 30 जनवरी को 'चिरो तरुण' के साथ सीनियर सिटिज़न्स डे मनाया जाएगा और 1 फरवरी को चिल्ड्रन्स डे मनाया जाएगा। 'बुक्स खरीदें और लाइब्रेरी जीतें' नाम की एक डेली लॉटरी लकी रीडर्स को बुक गिफ्ट कूपन देगी।