kolkata: दीघा जगन्नाथ धाम को लेकर बड़ी खबर…

kolkata: दीघा जगन्नाथ धाम को लेकर बड़ी खबर…
Published on

कोलकाता: इस वर्ष रथयात्रा के दिन दीघा में बने जगन्नाथ धाम का उद्घाटन नहीं हो सकेगा। हालांकि इसकी आशंका पहले से जताई जा रही थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ऐसा ही संकेत दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल दीघा में रथयात्रा नहीं हो रही है। दीघा में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। कई कार्य अब भी अधूरे हैं। इसलिए दीघा के जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन इस रथयात्रा पर नहीं किया जा रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि अगले साल दीघा में रथयात्रा निकाली जायेगी। अगले साल से दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर के रथ की रस्सियां ​​खींची जाएंगी। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने पुरी के पारंपरिक जगन्नाथ मंदिर के समान, पश्चिम बंगाल के दीघा में जगन्नाथ-बलराम-सुभद्रा का एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक मंदिर बनाया है, जहां रथ यात्रा होती है। अगले साल से इस मंदिर में रथ की रस्सियां ​​खींची जाएंगी।' मुख्यमंत्री ने कहा कि वास्तविक हकीकत यह है कि कुछ तकनीकी कार्य और प्रक्रियाएं अब भी बाकी हैं, इसलिए हम अगले साल से दीघा में रथ यात्रा निकालेंगे। यह नया मंदिर उत्सव संपूर्ण भारत के नव सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक होगा।' बता दें कि वर्ष 2018 में राज्य सरकार ने पूर्व मेदिनीपुर के समुद्री तट पर स्थित इस शहर में इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। इसके लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किये गये। यह जगन्नाथ मंदिर न्यू दीघा स्टेशन से सटे नंदकुमार-दीघा 116बी राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे 22 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहा है। ऊंचाई में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के समान है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in