
कोलकाता : राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री विप्लब मित्रा ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि विभाग ने कितनी शिकायतों का निपटारा किया तथा कितना जुर्माना वसूला है और राज्य के खजाने में जुर्माने के तौर पर कितनी रकम जमा हुई है? मंत्री विप्लब मित्रा ने विभिन्न सवालों के जवाब दिये। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में विभिन्न मामलों में करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10690 मामलों में से 4820 शिकायतों का निपटारा किया गया। भाजपा विधायकों ने यह सवाल किया कि क्या वसूले गये जुर्मान के पैसों को स्टूडेंट्स वेलफेयर के लिए उपयोग में लाया जा सकता है? मंत्री ने कहा कि जुर्माना के रूप में वसूले गये रुपये सरकार के खजाने में जमा होता है। सदन के बाहर मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 में भी 2 करोड़ 4 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है।