Kolkata Airport Metro: नोआपाड़ा से एयरपोर्ट मेट्रो का पहला ट्रयल हुआ सफल, इस दिन से चलेगी मेट्रो

Kolkata Airport Metro: नोआपाड़ा से एयरपोर्ट मेट्रो का पहला ट्रयल हुआ सफल, इस दिन से चलेगी मेट्रो
Published on

कोलकाता: कोलकाता में येलो लाइन पर नोआपाड़ा से एयरपोर्ट तक मेट्रो की सेवा लगभग तैयार हो चुकी है। शनिवार को मेट्रो अधिकारियों ने इस रूट पर पहली बार ट्रायल रन किया, जो सफल रहा। इस ट्रायल का उद्देश्य मेट्रो की समय पर यात्रा करने की क्षमता और सुरक्षा मानकों की जांच करना था। मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक, ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा और अब मेट्रो को अपनी निर्धारित गति और सुरक्षा मानकों के अनुसार चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार माना जा रहा है। नोआपाड़ा से एयरपोर्ट तक की कुल दूरी करीब 6.5 किलोमीटर है। आपको बता दें कि इस रूट पर चार स्टेशन होंगे – नोआपाड़ा, दमदम छावनी, जेसोर रोड और हवाई अड्डा। जहां तीन स्टेशन पहले ही तैयार हो चुके हैं, वहीं एयरपोर्ट स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल रन की सफलता के बाद, मेट्रो सेवाओं को शीघ्र ही चालू किया जाएगा। मेट्रो के जनरल मैनेजर पी उदयकुमार रेड्डी सोमवार को मेट्रो की निगरानी के लिए कोलकाता आए थे और इसकी सेवाओं को अंतिम मंजूरी दे दी है। अधिकारी उम्मीद कर रहे हैं कि 2025 की शुरुआत तक यह मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी, जिससे कोलकाता और आसपास के इलाकों के लोगों के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचना और भी आसान हो जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in