एयरपोर्ट पर अब दिखेगी साफ-सफाई

दिसंबर तक मिलेंगे नए टॉयलेट
एयरपोर्ट पर अब दिखेगी साफ-सफाई
Published on

मुख्य बातें

  • 69 में से 48 टॉयलेट का नवीनीकरण पूरा, बाकी पर काम जारी

  • साल के अंत तक सभी टॉयलेट होंगे नए

  • खराब सफाई पर दो कर्मी बर्खास्त

  • यात्रियों की लगातार शिकायतों के बाद लिया गया बड़ा फैसला

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सफाई और सुविधाओं में सुधार का बड़ा कदम उठाया गया है। लंबे समय से यात्रियों की शिकायत रही है कि एयरपोर्ट के शौचालय गंदे और बदबूदार हैं, जिससे उनकी यात्रा का अनुभव खराब होता है। इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने इस साल के अंत तक सभी 69 शौचालयों का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया है।

अभी तक कुल 69 में से 48 टॉयलेट का पूरी तरह से नवीनीकरण पूरा किया जा चुका है और शेष 21 टॉयलेट के नवीनीकरण का काम तेजी से जारी है। एयरपोर्ट अधिकारी के अनुसार, नवीनीकरण के तहत सभी बेसिन, कमोड, नल, फर्श, रंग-रोगन सहित शौचालय की सभी सेनेटरी फिटिंग्स को पूरी तरह बदला जा रहा है। कुल लगभग 600 सेनेटरी वेयर इकाइयों में से 300 से ज्यादा खराब या पुराने सामान को ब्रांडेड नए सामान से बदल दिया गया है। इससे न केवल शौचालयों की कार्यक्षमता बेहतर होगी, बल्कि यात्रियों को सफाई और सुविधा दोनों में बेहतर अनुभव मिलेगा।

कोलकाता एयरपोर्ट पर कुल 28 जोड़ी पुरुष और महिला शौचालय उपलब्ध हैं, इसके अलावा 24 दिव्यांगजन के लिए विशेष रूप से बनाए गए टॉयलेट भी हैं। पिछले समय में यात्रियों की शिकायतें साफ-सफाई और दुर्गंध की समस्या को लेकर लगातार बढ़ती रही हैं। यात्रियों ने बताया था कि कई बार सफाई का अभाव होता है और बदबू के कारण एयरपोर्ट का वातावरण असहज हो जाता है।

सफाई व्यवस्था होगी सख्त
एयरपोर्ट प्रबंधन ने सफाई व्यवस्था को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया है। हाल ही में दो सफाई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि वे बार-बार चेतावनी मिलने के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहे थे। साथ ही मौजूदा सफाई एजेंसी के अनुबंध समाप्त होने के बाद एक नई एजेंसी को नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसका उद्देश्य है कि एयरपोर्ट पर सफाई के मानकों को बेहतर बनाया जाए और यात्रियों को साफ-सुथरे वातावरण में यात्रा करने का अवसर मिले।

यात्रियों की प्रतिक्रिया में भी सुधार की मांग स्पष्ट तौर पर देखने को मिली है। पवन अग्रवाल नामक एक यात्री ने कहा, "देश के किसी भी अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इतनी गंदगी और बदबू नहीं होती जितनी कोलकाता में होती है। यदि अधिकारी वाकई शौचालयों की पूरी मरम्मत और सफाई का काम करते हैं तो यह यात्रियों के लिए बहुत अच्छा होगा।"

वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रशांत तिवारी ने लिखा है, "Please Please Please Upgrade Kolkata Airport, शौचालय बहुत गंदे हैं। वातावरण और सारी व्यवस्था खराब है। बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े एयरपोर्ट से तुलना करें तो कोलकाता एयरपोर्ट की हालत बहुत खराब है।"

एयरपोर्ट प्रबंधन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा है, "हम आपकी असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। आपकी प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए हमने हाउसकीपिंग और सुविधा प्रबंधन टीमों को तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए हैं। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दिसंबर 2025 तक सभी टॉयलेट पूरी तरह से अपग्रेड हो जाएं।"

कोलकाता एयरपोर्ट की यह पहल यात्रियों के लिए राहत की खबर है, जो लंबे समय से साफ-सफाई और बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे थे। उम्मीद है कि जल्द ही ये सुधार यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाएंगे और एयरपोर्ट का नाम भी स्वच्छता और सेवा के लिए पहचाना जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in