कोलकाता : गिरीश पार्क थानांतर्गत आयूर्वेदिक दवा कंपनी के वेयरहाउस में भयावह आग लग गयी। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी उसके आसपास के मकान में फैलने की आशंका थी। मौके पर पहुंचे दमकल के 5 इंजनों ने देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश की। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार रविवार की रात 9.30 बजे गुप्ता लेन स्थित आयर्वेदिक दवा कंपनी के वेयरहाउस में आग लगी देख लोगों ने सूचना पुलिस और दमकल को दी। उक्त वेयर हाउस के ग्राउंड फ्लोर में कंपनी का शोरूम भी है। रविवार की रात लगी आग जल्दी से पूरे मकान में फैल गयी। आग की लपटें 10 फीट दूरी पर रवीन्द्र सरमी से साफ देखी जा सकती थी। पूरा इलाका काला धुआं से भर गया। बाद में मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तत्परता पूर्वक आग पर काबू पाने की कोशिश की। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि वहां पर आग संभवत: इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।
Visited 115 times, 1 visit(s) today