केएमसी का माई सिटी कोलकाता ऐप बनेगा शहर के पर्यटकों का वर्चुअल गाइड

शहर को स्मार्ट बनाने की पहल
माई सिटी कोलकाता ऐप को लॉन्च करते मेयर फिरहाद हकीम और एमएमआईसी संदीपन साहा
माई सिटी कोलकाता ऐप को लॉन्च करते मेयर फिरहाद हकीम और एमएमआईसी संदीपन साहा
Published on

कोलकाता : पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए कोलकाता नगर निगम (केएमसी) द्वारा विकसित माई सिटी कोलकाता मोबाइल एप्लिकेशन को मेयर फिरहाद हकीम ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया। मेयर ने बताया कि यह ऐप शहर में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक वर्चुअल गाइड का काम करेगा और कोलकाता को ‘स्मार्ट सिटी’ की दिशा में आगे ले जाएगा। केएमसी सूत्रों के अनुसार इस ऐप के जरिए कोलकाता के पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। शहर के कम चर्चित मगर खूबसूरत स्थलों को भी बढ़ावा मिलेगा और घरेलू व विदेशी पर्यटक बेहतर योजना के साथ कोलकाता भ्रमण कर सकेंगे।

क्या है माई सिटी कोलकाता ऐप?

माई सिटी कोलकाता ऐप एक मल्टीफंक्शनल मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे विशेष रूप से कोलकाता आने वाले पर्यटकों की मदद के लिए डिजाइन किया गया है। इस ऐप के माध्यम से शहर के दर्शनीय स्थलों, सांस्कृतिक गतिविधियों, ऐतिहासिक स्थलों, स्थानीय व्यंजन, बाजारों और ट्रांसपोर्ट सुविधाओं की पूरी जानकारी मिल सकेगी।

ऐप की प्रमुख विशेषताएं

ऐप के माध्यम से शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों जैसे विक्टोरिया मेमोरियल, इंडियन म्यूजियम, कालीघाट मंदिर, बोटानिकल गार्डन आदि की जानकारी और दिशा-निर्देश एक क्लिक पर प्राप्त होगी। इसके साथ ही कोलकाता के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड, मिठाई की दुकानों और रेस्तरां की भी जानकारी मिलेगी। कोलकाता में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेले, नाटक, संगीत और त्योहारों से संबंधित अपडेट प्राप्त होगा। आईटी विभाग के मेयर परिषद सदस्य संदीपन साहा ने कहा कि ऐप शहर को डिजिटल रूप से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे एक ओर जहां शहर में आने वाले सैलानियों को सहज जानकारी उपलब्ध होगी, वहीं स्थानीय लोगों को भी नगर निगम की सेवाओं का लाभ डिजिटली मिलेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in