

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) महानगर के तीन रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को अगले सप्ताह सुनवाई के लिए तलब करेगा। इन रूफटॉप रेस्टोरेंट्स को सात दिन की हियरिंग नोटिस जारी की जाएगी। केएमसी सूत्रों के अनुसार हियरिंग संभवतः अगले सप्ताह मंगलवार को एक साथ की जाएगी। केएमसी की यह कार्रवाई उन 83 रेस्टोरेंट्स और पब के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा है, जिनकी सूची कोलकाता पुलिस ने नगर निगम को सौंपी थी। हालांकि, इस बार केवल उन तीन रेस्टोरेंट्स को हियरिंग के लिए तलब किया गया है जिन्होंने कानूनी हस्तक्षेप की मांग की है। गौरतलब है कि केएमसी ने एक अतिरिक्त आयुक्त को इन हियरिंग के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्रों के अनुसार हियरिंग प्रक्रिया बहु-विभागीय होगी, जिसमें अग्निशमन विभाग सुरक्षा मूल्यांकन, आबकारी विभाग लाइसेंस की जांच और ट्रैफिक पुलिस पार्किंग व्यवस्था की रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। जरूरत पड़ने पर रूफटॉप रेस्टोरेंट्स का निरीक्षण भी किया जाएगा। गौरतलब है कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने केएमसी को निर्देश दिया है कि धारा 400(8) के प्रयोग पर नया निर्णय ले। यह धारा केवल आपात स्थिति में लागू की जा सकती है और इसके तहत ध्वस्तीकरण जैसे कठोर कदम भी उठाए जा सकते हैं, लेकिन तभी जब कोई तात्कालिक खतरा हो। यदि ऐसा खतरा नहीं है, तो मालिकों को पहले अपना पक्ष रखने का अवसर देना जरूरी है। ऐसे में केएमसी कानूनी प्रक्रिया के दायरे में रहकर निर्णय लेने की कोशिश कर रहा है।