महानगर में कचरा सफाई के लिए केएमसी चलाएगा विशेष अभियान

महानगर में कचरा सफाई के लिए केएमसी चलाएगा विशेष अभियान
Published on

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) 28 मई से 3 जून तक एक सप्ताह का ठोस कचरा प्रबंधन अभियान चलाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरभर में फैले कचरे के ‘ब्लैक स्पॉट’ को चिह्नित कर उन्हें हटाना है। मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि यह पहल खुले में कचरा फेंकने की प्रवृत्ति को नियंत्रित करने और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए की जा रही है। यह पहल ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ से पहले जनजागरुकता बढ़ाने और शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवव्रत मजुमदार ने कहा कि यह अभियान मानसून से पहले मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम में भी सहायक होगा। अभियान के तहत लोग 90733 67883 नंबर पर व्हाट्सऐप के माध्यम से कचरे की तस्वीर या वीडियो भेज कर शिकायत कर सकेंगे। सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्राप्त शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लेकर संबंधित बोरो कार्यालय को भेजा जाएगा। शिकायत मिलने के बाद अधिकतम 4 घंटे में फील्ड टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। कार्य पूरा होने के बाद शिकायतकर्ता को ‘पहले और बाद’ की तस्वीरें और वीडियो भेजकर फीडबैक लिया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in