काज़ी नजरुल विश्वविद्यालय में 13 को स्पॉट एडमिशन डे

स्नातकोत्तर प्रवेश का मौका
काज़ी नजरुल विश्वविद्यालय में 13 को स्पॉट एडमिशन डे
Published on

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पश्चिम बर्दवान के काज़ी नजरुल विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तर पर कुछ विभागों में खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट एडमिशन की घोषणा की है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, विज्ञान और कला संकाय के कई विषयों में छात्रों को सीधे प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।

खाली सीटों पर मिलेगा प्रवेश का अवसर

विश्वविद्यालय में नियमित प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई विभागों में सीटें रिक्त हैं। इन रिक्तियों को भरने के लिए विश्वविद्यालय ने 13 अक्टूबर को स्पॉट एडमिशन डे निर्धारित किया है। इस दिन योग्य छात्र स्वयं विश्वविद्यालय पहुंचकर अपना प्रवेश करा सकते हैं।

किन-किन विषयों में मिल सकता है मौका

इस प्रक्रिया के तहत छात्रों को बांग्ला) , अंग्रेज़ी , हिंदी , संस्कृत, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, उर्दू, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वाणिज्य, भूगोल, भूविज्ञान, प्राणिविज्ञान, कंजर्वेशन बायोलॉजी, जियोइंफॉर्मेटिक्स, एप्लाइड साइकोलॉजी, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और एलएलएम (LLM) जैसे विषयों में प्रवेश पाने का अवसर मिलेगा।

योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

इन विषयों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के पास संबंधित विषय में स्नातक स्तर पर कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। छात्रों को 13 अक्टूबर को सुबह 11:30 से दोपहर 12 बजे के बीच विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होकर संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा।

जरूरी दस्तावेज़ और शुल्क विवरण

प्रवेश के समय छात्रों को शैक्षणिक योग्यता के प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र और उनकी छायाप्रति साथ लानी होगी। साथ ही, छात्रों को निर्धारित प्रवेश शुल्क (Admission Fee) भी मौके पर जमा करना होगा। किस विभाग में कितनी फीस देनी होगी, इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। काज़ी नजरुल विश्वविद्यालय का यह कदम उन छात्रों के लिए बड़ा अवसर है जो किसी कारणवश नियमित प्रवेश प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे। अब वे 13 अक्टूबर को सीधे पहुंचकर अपनी पसंद के विषय में स्नातकोत्तर अध्ययन शुरू कर सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in