

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : श्रीरामपुर के तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी के भीतर दो वरिष्ठ नेताओं सांसद रचना बनर्जी और चुंचुड़ा के विधायक असित मजुमदार—के बीच लंबे समय से चले आ रहे मतभेद को समाप्त करने की पहल की है। उनकी मध्यस्थता के बाद इस विवाद के खत्म होने की प्रबल संभावना जताई जा रही है। चुंचुड़ा में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में कल्याण बनर्जी ने दोनों नेताओं को स्पष्ट और सख्त संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव तक उन्हें हर हाल में एकजुट होकर काम करना होगा। बैठक का मूल उद्देश्य एसआईआर चरण में पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका और जिम्मेदारियों को समझाना था, लेकिन बैठक का केंद्र बिंदु रचना–असित विवाद ही बन गया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कल्याण बनर्जी को कुछ विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी है। उसी क्रम में वे चुंचुड़ा पहुंचे और संगठनात्मक एकता को मजबूत करने के लिए इस विवाद में हस्तक्षेप किया। कल्याण बनर्जी ने दोनों नेताओं को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि चुनाव के बाद यदि फिर से किसी तरह का टकराव सामने आया तो पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि अगर मतभेद खत्म नहीं हुए तो विधानसभा चुनाव के बाद “लाठी उठानी पड़ेगी”, हालांकि उनका इशारा अनुशासनात्मक कदमों की ओर था। उन्होंने विधायक असित मजुमदार की कार्यक्षमता की सराहना करते हुए कहा कि वे एक सक्षम और मेहनती विधायक हैं, लेकिन भाषा और व्यवहार में संयम रखना जरूरी है। छोटी-छोटी बातों पर प्रतिक्रिया देने से बचने की सलाह देते हुए उन्होंने संगठनात्मक अनुशासन पर जोर दिया। वहीं, रचना के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर राजनीति में आई हैं और सांसद के रूप में उनका सम्मान बनाए रखना पार्टी के हर कार्यकर्ता और नेता की जिम्मेदारी है । विवाद के अंत का प्रतीकात्मक संदेश देने के लिए कल्याण बनर्जी ने मंच पर दोनों नेताओं का हाथ पकड़वाया। बैठक के बाद सांसद रचना ने कहा कि वे मिलकर काम करेंगी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जरूरी है। वहीं विधायक असित मजुमदार ने कहा कि अब सभी मतभेद खत्म हो गए हैं। उन्होंने रचना दावा करते हुए कहा कि “रचना मेरी बहन की तरह हैं” और आने वाले दिनों में चुंचुड़ा की राजनीतिक तस्वीर बदली हुई नजर आएगी।