

कोलकाता : ईडी ने राशन वितरण घोटाले मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक की लिखावट का नमूना लिया। सोमवार को बैंकशाल कोर्ट के न्यायाधीश हिमाद्री कुमार नाथ की अदालत में यह मामला पेश किया गया। ज्योतिप्रिय मल्लिक शाम 4 बजे सफेद शर्ट और क्रीम रंग की पैंट पहनकर कोर्ट में आये। न्यायाधीश के सामने हस्तलेखन का नमूना लिया गया। ईडी के वकील अरुण कुमार भगत और भाष्कर प्रसाद बनर्जी ने कहा कि लिखावट का नमूना सीलबंद लिफाफे में संबंधित ईडी अदालत को भेजा जाएगा। इस मामले की अगली सुनवाई 20 जून को होनी है। गौरतलब है कि ज्योतिप्रिय मल्लिक फिलहाल जमानत पर हैं। जेल हिरासत के दौरान एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान ज्योतिप्रिय मल्लिक द्वारा लिखा गया एक पत्र जब्त किया गया था। उस पत्र के आलोक में, ईडी ने कुछ दिन पहले कोलकाता सिटी सत्र न्यायालय की विशेष ईडी अदालत में ज्योतिप्रिय मल्लिक की लिखावट और हस्ताक्षर के नमूने एकत्र करने के लिए एक आवेदन दायर किया था। इसी के मद्देनजर ज्योतिप्रिय मल्लिक सोमवार दोपहर अदालत में पहुंचे।