

काेलकाता : आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी रणनीति के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे हो चुके हैं, जिससे साफ है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल को लेकर पूरी तरह सक्रिय है।भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, अपने दौरे के दौरान जेपी नड्डा पार्टी के जिला अध्यक्षों, विभिन्न विभागों के संयोजकों और प्रवासी कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठकें कर सकते हैं। इसके अलावा वे पश्चिम बंगाल भाजपा की राज्य कोर कमेटी के साथ भी चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों में संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ जमीनी स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। साथ ही नड्डा अलग-अलग वर्गों और पेशों से जुड़े लोगों से भी मुलाकात करेंगे, जो भाजपा के आउटरीच अभियान का हिस्सा है। इसी क्रम में वे डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी संवाद करेंगे।