

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राजस्थान की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित आभूषण कंपनी जेकेजे ज्वेलर्स, जो वर्ष 1868 से अपनी उत्कृष्ट कारीगरी के लिए जानी जाती है, कोलकाता में ‘संदूक’ नामक एक विशेष आभूषण प्रदर्शनी का भव्य अनावरण किया। यह प्रदर्शनी जयपुर की शाही आभूषण परंपरा की भव्यता को दर्शाती है।
कोलकाता के पांच सितारा होटल ताज बंगाल में आयोजित यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 16 से 18 तारीख तक चलेगी, जिसमें ब्रांड का नवीनतम 2026 ‘भव्य कलेक्शन’ चुनिंदा आभूषण प्रेमियों और संग्रहकर्ताओं के लिए प्रस्तुत किया गया है। सत्यनारायण मोसुन समूह के अंतर्गत आठ पीढ़ियों से चली आ रही विरासत को आगे बढ़ाते हुए, जेकेजे ज्वेलर्स पोल्की और हेरिटेज ज्वेलरी में अपनी बेजोड़ विशेषज्ञता के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है। कंपनी के सभी आभूषण 100 प्रतिशत इन-हाउस निर्मित होते हैं। ‘संदूक’ में प्रदर्शित प्रत्येक आभूषण को केवल एक बार ही तैयार किया गया है, जिससे इसकी विशिष्टता, प्रामाणिकता और विरासत मूल्य सुनिश्चित होता है।
कोलकाता में आयोजित इस प्रदर्शनी पर अपने विचार साझा करते हुए जेकेजे ज्वेलर्स के निदेशक जतिन मोसुन ने कहा कोलकाता हमेशा से उत्कृष्ट कारीगरी का सम्मान करता आया है। हमारे कई ग्राहक कोलकाता से जयपुर आकर आभूषण खरीदते हैं और ‘संदूक’ के माध्यम से हम जयपुर की शाही कला को सीधे कोलकाता लेकर आए हैं।
ब्रांड की सोच पर प्रकाश डालते हुए जेकेजे ज्वेलर्स के निदेशक राहुल मोसुन ने कहा जयपुर के हर आभूषण में विरासत, धैर्य और बारीकी की कहानी छिपी होती है। ‘संदूक’ केवल आभूषणों की प्रदर्शनी नहीं, बल्कि सदियों पुरानी परंपराओं का पुनर्जीवन है, जो भारतीय लग्ज़री की पहचान हैं। ग्राहकों के विश्वास और मूल्य पर जोर देते हुए जेकेजे ज्वेलर्स के बिज़नेस डेवलपमेंट मैनेजरअनुराग राय ने कहा हमारी 100 प्रतिशत बायबैक गारंटी ग्राहकों के प्रति हमारे आजीवन विश्वास का प्रतीक है। इस कोलकाता प्रदर्शनी को और भी खास बनाने के लिए, हर खरीदारी पर ग्राहकों को सोने और चांदी के सिक्के जीतने का विशेष अवसर दिया जा रहा है।”
जयपुर में चार फ्लैगशिप शोरूम और कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित मुख्य कार्यालय के साथ, जेकेजे ज्वेलर्स पूर्वी भारत के साथ अपने संबंधों को लगातार मजबूत कर रहा है। प्रदर्शनी का पहला दिन बेहद सफल रहा, जहां कोलकाता के ग्राहकों में भारी उत्साह देखने को मिला। प्रदर्शित विशिष्ट आभूषणों को लेकर ग्राहकों ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की, जिससे ‘संदूक’ को एक प्रीमियम हेरिटेज ज्वेलरी अनुभव के रूप में व्यापक सराहना मिली।