बड़ाबाजार के स्वर्ण व्यवसायी से मांगी गयी 50 लाख की रंगदारी

माओवादी’ के नाम से व्यवसायी की दुकान पर पत्र भेजकर मांगे गये रुपये
kolkata-bara-bazar
Published on

कोलकाता : बड़ाबाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी की दुकान पर पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि अभियुक्त ने खुद को माओवादी संगठन का सदस्य बताकर स्वर्ण व्यवसायी को धमकी भरा पत्र भेजा था। घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी जयंत चौधरी की तरफ से बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। इसके अलावा बड़ाबाजार बुलियन जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भी व्यवसायी को मिली धमकी भरे पत्र को लेकर शिकायत दर्ज करायी है। एसोसिएशन ने बताया कि इस घटना के बाद से सभी स्वर्ण व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है। पुलिस की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार ओल्ड चीना बाजार स्ट्रीट स्थित राम रहीम मार्केट के एक स्वर्ण व्यवसायी ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि गत 26 मई को उनके शोरूम पर एक पत्र भेजा गया था। उक्त पत्र के जरिए स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी। रुपये नहीं दने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त पत्र को बारासात से भेजा गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी को माओवादी संगठन के नाम पर पत्र भेजा गया था। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम समीर मंडल बताया था। उसने कहा कि वह माओवादी संगठन के लिए फंड जुटाने का काम कर रहा है। उनके सगंठन के लिए उसने स्वर्ण व्यवसायी से 50 लाख रुपये की मांग की। उसने उक्त रुपये देगंगा स्थित अपने एक सदस्य को देने के लिए कहा है। पत्र में अभियुक्त ने लिखा है कि अगर व्यवसायी ने रुपये नहीं दिये तो उसे अंजाम भुगतना होगा। इसके अलावा अभियुक्त ने व्यवसायी से कहा कि वह पुलिस के पास नहीं जाए। अगर वह पुलिस के पास जाएगा तो भी पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी। पुलिस के पास उसके खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं है। इधर, स्वर्ण व्यवसायी को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद बड़ाबाजार बुलियन जेम्स एंड ज्वेलर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बड़ाबाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in