जीतो विश्व नवकार मंत्र दिवस

बेलगछिया पार्श्वनाथ मंदिर में श्रावक समाज को शामिल होने की अपील
जीतो विश्व नवकार मंत्र दिवस
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जीतो के विश्व नवकार मंत्र दिवस अभियान के अंतर्गत बेलगछिया पार्श्वनाथ मंदिर में एक भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर 105 ऐलक श्री गोशल सागर जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालु सम्मिलित हुए और नवकार मंत्र के वैश्विक प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जीतो चेयरमैन धर्मेंद्र जैन ने कन्वेनर दिनेश जैन गंगवाल के साथ विशेष उपस्थिति दर्ज की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने 105 ऐलक श्री गोशल सागर जी महाराज से मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। जीतो के चेयरमैन धर्मेंद्र जैन, विशिष्ट अतिथि निर्मल जैन, सुनील पहाड़िया, दिनेश गंगवाल, संजय काला (इस्पात), विनोद संचेती, सुधीर जैन, कन्वेनर दिनेश जैन गंगवाल की सराहनीय भूमिका रहीं। अन्य गणमान्य श्रद्धालुओं में सुदीप जैन, रमेश जैन, दिलीप कुमार बोहरा, पराश जैन, नवीन जैन, राजीव जैन, अनीता गंगवाल एवं सैकड़ों श्रद्धालु उप​स्थित थे। नवकार मंत्र के प्रचार-प्रसार हेतु सभी ने संकल्प लिया। यह आयोजन धार्मिक श्रद्धा और आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in