जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट का आईएमए, यूएसए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

छात्रों के लिए खुले ग्लोबल करियर के नए अवसर
जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट का आईएमए, यूएसए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट (जेडीबीआई), कोलकाता ने इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (आईएमए), यूएसए के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर प्रोफेशनल शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस साझेदारी के माध्यम से जेडीबीआई पूर्वी भारत का पहला कॉलेज बन गया है जिसने मैनेजमेंट अकाउंटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में विश्व-स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल संस्था आईएमए के साथ औपचारिक सहयोग स्थापित किया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक कौशल और अंतरराष्ट्रीय प्रमाण-पत्रों से सशक्त बनाना है।

यह एमओयू एक रणनीतिक शैक्षणिक साझेदारी की शुरुआत है, जिसका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक रूप से प्रासंगिक कौशल, अंतरराष्ट्रीय प्रमाण-पत्र और उद्योग-उन्मुख सीखने के अवसर प्रदान करना है। यह पहल जेडीबीआई की कैरियर-केंद्रित शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता और बदलती वैश्विक प्रोफेशनल आवश्यकताओं के अनुरूप छात्रों को तैयार करने के दृष्टिकोण को और सशक्त बनाती है।

इस सहयोग के अंतर्गत, जेडीबीआई के छात्र अपने नियमित डिग्री प्रोग्राम के साथ-साथ आईएमए द्वारा प्रदान किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन — जैसे सर्टिफाइड मैनेजमेंट एकाउंटेंट (सीएमए), सर्टिफाइड इन स्ट्रेटेजी एंड कम्पेटिटिव एनालिसिस (सीएससीए) तथा फाइनेंशियल एंड मैनेजरियल एकाउंटिंग एसोसिएट (एफएमएए) — से परिचित होंगे और उनके लिए संरचित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे।

छह दशकों से अधिक की शैक्षणिक विरासत के साथ, जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक विश्वसनीय नाम के रूप में अपनी पहचान बनाई है। अकादमिक कठोरता, अनुशासित सीखने के माहौल और समग्र छात्र विकास पर ज़ोर देने वाला यह संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पेशेवरों को निरंतर तैयार करता रहा है। इसका सशक्त पूर्व छात्र नेटवर्क — जिसमें उद्योग जगत के नेता, उद्यमी और शिक्षाविद शामिल हैं — इसकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।

प्रतिष्ठित जादवपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध जेडीबीआई, भारत के सबसे सम्मानित शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र का हिस्सा है। यह संबद्धता मज़बूत अकादमिक आधार, कठोर मूल्यांकन मानकों और उद्योग-संरेखित सीखने के अनुभव को सुनिश्चित करती है। आईएमए के साथ यह सहयोग इस अकादमिक मज़बूती में एक वैश्विक व्यावसायिक दृष्टिकोण जोड़ता है।

जेडीबीआई की अत्याधुनिक सुविधाएं, आधुनिक कक्षाएं, डिजिटल लर्निंग टूल्स और उद्योग-संगत शिक्षण पद्धतियाँ ऐसा अनुकूल वातावरण निर्मित करती हैं, जहाँ छात्र उत्कृष्टता की ओर अग्रसर हो सकते हैं। संस्थान अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों को निरंतर अपडेट करता रहता है, ताकि डेटा एनालिटिक्स, वित्तीय रणनीति, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और सतत व्यावसायिक प्रथाओं जैसे उभरते क्षेत्रों को शामिल किया जा सके, जो आईएमए द्वारा प्रोत्साहित की जाने वाली क्षमता से सीधे जुड़े हुए हैं।

जेडीबीआई की पहचान उसका मजबूत कैरियर-उन्मुख और प्रोफेशनल दृष्टिकोण है। इस एमओयू के माध्यम से छात्रों को मैनेजमेंट अकाउंटिंग प्रोफेशनल का प्रारंभिक अनुभव, ग्लोबल बिजनेस स्टैंडर्ड की समझ और ऐसी व्यावसायिक क्षमता विकसित करने का अवसर मिलेगा, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय नियोक्ता अत्यधिक महत्व देते हैं। इसके लिए वर्कशॉप, सेमिनार, फैकल्टी इंटरेक्शन और अवेयरनेस सेशन आयोजित किए जाएंगे।

यह सहयोग छात्रों को संरचित मार्गदर्शन, मेंटर शिप, स्कॉलरशिप के अवसरों और आईएमए के वैश्विक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगा। इससे छात्र अपने कैरियर की योजना प्रारंभिक स्तर पर ही स्पष्ट रूप से बना सकेंगे और अपनी अकादमिक पढ़ाई को अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन पाथवे के साथ बेहतर ढंग से संरेखित कर पाएंगे।

आईएमए की 150 से अधिक देशों में मौजूदगी के कारण, यह साझेदारी छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय करियर की दिशा में एक सशक्त मंच तैयार करती है। इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित छात्र मल्टीनेशनल कंपनियों, ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म तथा फाइनेंस और स्ट्रेटेजी से जुड़े लीडरशिप रोल्स के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगे।

इच्छुक छात्रों और अभिभावकों के लिए जनवरी माह से इंटरैक्टिव सूचना सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें इस सहयोग से जुड़े प्रोग्राम्स, सर्टिफिकेशन और कैरियर अवसरों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस ऐतिहासिक एमओयू के साथ, जे.डी. बिड़ला इंस्टीट्यूट एक बार फिर अपने दूरदर्शी विजन को साकार करता है — जहाँ अकादमिक उत्कृष्टता और वैश्विक प्रोफेशनल अवसर मिलकर भविष्य के लीडर्स का निर्माण करते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in