जन कल्याण ट्रस्ट ने नई छात्रवृत्ति पहल के साथ शिक्षा तक पहुंच को किया सशक्त

जन कल्याण ट्रस्ट ने नई छात्रवृत्ति पहल के साथ शिक्षा तक पहुंच को किया सशक्त
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : समावेशी सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्ध पंजीकृत चैरिटेबल संस्था जन कल्याण ट्रस्ट ने लोक भवन, कोलकाता में एक छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रस्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से पाँच मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की और आर्थिक चुनौतियों के बावजूद उनके शैक्षणिक उत्कृष्टता और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

यह समारोह जन कल्याण ट्रस्ट की ₹25 लाख की शिक्षा सहायता पहल के औपचारिक शुभारंभ का साक्षी बना। इस पहल के अंतर्गत लगभग 50 योग्य छात्रों को एकमुश्त अनुदान और छात्रवृत्ति के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाएगा। इसका उद्देश्य शिक्षा में आने वाली आर्थिक बाधाओं को कम करना और छात्रों को उच्च शिक्षा एवं करियर लक्ष्यों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम में जिन छात्रों को सम्मानित किया गया, उनमें रामकृष्ण मिशन की एमएससी (भौतिकी) की छात्रा जुनिता जायसवाल, सिटी कॉलेज के प्रथम वर्ष के बी.कॉम छात्र सुभम बिस्वास, केंद्रीय विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा एवं एनसीसी कैडेट सौम्या मौंडिया, हिंदी माध्यम से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा रोशनी अग्रवाल, तथा महेश्वरी गर्ल्स स्कूल की कक्षा 7 की छात्रा उन्नति शर्मा शामिल हैं, जिन्हें निरंतर छात्रवृत्ति सहायता प्रदान की गई।

”“शिक्षा एक प्रगतिशील और समावेशी समाज की नींव रखती है। इस प्रकार की पहल प्रतिभाओं को निखारने, समान अवसर सुनिश्चित करने और युवाओं को राष्ट्र के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाती है।”

समारोह को संबोधित करते हुए माननीय राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा

“शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है। इस पहल के माध्यम से ट्रस्ट यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आर्थिक अभाव किसी भी मेधावी छात्र की शैक्षणिक यात्रा में बाधा न बने और वे राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।”

जन कल्याण ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष कुणाल पाटोदिया ने अपने संबोधन में कहा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in