ISRO अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने जे.पी. चौधरी की नई पुस्तक “द ट्रैक आई ट्रैवल्ड” का लोकार्पण किया

टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड्स के विजेता जे.पी. चौधरी की नई पुस्तक “द ट्रैक आई ट्रैवल्ड” का भव्य लोकार्पण किया।
ISRO अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने जे.पी. चौधरी की नई पुस्तक “द ट्रैक आई ट्रैवल्ड” का लोकार्पण किया
Published on

कोलकाता: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष डॉ. वी. नारायणन ने टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन और सन्मार्ग बिजनेस अवार्ड्स के विजेता जे.पी. चौधरी की नई पुस्तक “द ट्रैक आई ट्रैवल्ड” का भव्य लोकार्पण किया। यह आयोजन कोलकाता में आयोजित एक विशेष समारोह में हुआ, जिसमें शहर के प्रमुख उद्योगपतियों और अनेक गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत टीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड के सीईओ उमेश चौधरी के स्वागत भाषण से हुई।

यह पुस्तक जे.पी. चौधरी के जीवन, अनुभवों और उनके विचारों पर आधारित है। इसमें उन्होंने अपने जीवन की यात्रा के माध्यम से समाज में ज्ञान, जिज्ञासा और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वी. नारायणन ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे इस कार्यक्रम में अतिथि नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य के रूप में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने केवल दो ही लोगों की जीवनी पढ़ी है—डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और जे.पी. चौधरी की। उन्होंने कहा, “यह पुस्तक दर्शाती है कि यदि कोई ठान ले, तो वह देश के इतिहास को बदल सकता है। ‘द ट्रैक आई ट्रैवल्ड’ युवाओं को सोचने, समझने और सृजन की दिशा में प्रेरित करेगी।”

जे.पी. चौधरी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. नारायणन जैसे महान वैज्ञानिक द्वारा उनकी पुस्तक का लोकार्पण होना उनके लिए अत्यंत सम्मान की बात है। उन्होंने पुस्तक के कुछ अंश पढ़कर अपने विचार साझा किए और बताया कि यह रचना उनके जीवन की सीखों और प्रेरणाओं का प्रतिबिंब है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in