निपाह वायरस : बेलेघाटा आईडी अस्पताल में तैयार किया जा रहा है आइसोलेशन वार्ड
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में संदिग्ध निपाह वायरस की खबर सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। किसी भी संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए आपसी समन्वय के साथ तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निपाह वायरस की आशंका के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर कोलकाता के बेलेघाटा स्थित आईडी अस्पताल में विशेष आइसोलेशन वार्ड तैयार करने का फैसला लिया है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों का तत्काल इलाज और उन्हें आइसोलेट किया जा सके। निपाह वायरस से जुड़े संदिग्ध मामलों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलेरा एंड एंटरिक डिजीज (NICED) और स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन भेजे जाएंगे। इसके साथ ही लैब सपोर्ट को और मजबूत किया गया है ताकि समय पर सटीक जांच रिपोर्ट मिल सके। केंद्र और राज्य के संयुक्त प्रयासों के तहत संभावित रूप से प्रभावित इलाकों में सर्विलांस बढ़ा दी गई है। इन्फेक्शन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (IPC) से जुड़े सभी जरूरी दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू कर दिया गया है, जिससे संक्रमण के फैलाव की किसी भी संभावना को रोका जा सके।

