

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार को इंडिगो की 76 उड़ानें रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में से 53 यहां से रवाना होने वाली थी जबकि 23 उड़ानों का गंतव्य कोलकाता था। कोलकाता हवाई अड्डे ने रविवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘इंडिगो की 129 उड़ानों को प्रस्थान करना था जबकि 97 को यहां उतरना था। इनमें से क्रमश: 53 और 23 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है।’’एक दिन पहले, शनिवार को इंडिगो ने कोलकाता हवाईअड्डे से 41 उड़ानें रद्द की गई थीं, जबकि शुक्रवार को 47 उड़ानें रद्द हुई थीं। कई यात्रियों ने कहा कि उड़ानों का समय कई बार बदलने के बाद जब वे हवाईअड्डे पहुंचे तो उन्हें “परेशानी” का सामना करना पड़ा।
एक यात्री ने कहा, “मैंने रविवार को मुंबई जाने की योजना बनाई थी और वहां जरूरी काम था। लेकिन तीन बार समय बदलने के बाद उड़ान रद्द कर दी गई और अगली उपलब्ध टिकट की कीमत हमारी पुरानी टिकट की कीमत से तीन गुना अधिक थी।”
टूर ऑपरेटर भी मुश्किल में, नुकसान उनकी जेब से
मामला सिर्फ यात्रियों तक सीमित नहीं। घरेलू और विदेशी टूर संभालने वाले ऑपरेटरों का कहना है कि अचानक बढ़े किराए ने उनके काम–काज को झटका दिया है। ट्रैवेल एजेंटों ने कहा कि “यह खुले आम लालच का खेल है। 5,000–6,000 में खरीदे गए टिकट अब 20,000–25,000 में बेचे जा रहे हैं। पर्यटक पैसा दे चुके होते हैं, तो हम अंतर की भरपाई अपनी जेब से करते हैं। इसका नुकसान एयरलाइन को क्यों नहीं उठाना चाहिए?”