GOOD NEWS! हावड़ा में बनेगा भारत का दूसरा सिंगल-पाइलन केबल-स्टे स्टील डेक ब्रिज

GOOD NEWS! हावड़ा में बनेगा भारत का दूसरा सिंगल-पाइलन केबल-स्टे स्टील डेक ब्रिज
Published on

कोलकाता: हावड़ा में एक नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण हो रहा है, जो करीब 100 साल पुराने चांदमारी ब्रिज (या बंगाल बाबू ब्रिज) की जगह लेगा। यह ब्रिज जीटी रोड और हावड़ा स्टेशन की ओर जाने वाली रेलवे लाइन के ऊपर बनेगा। खास बात ये है कि ये ब्रिज सिर्फ देश का दूसरा ऑर्थोट्रोपिक स्टील प्लेट डेक वाला ब्रिज होगा। इसे ताइवानी कंपनी वेइकॉन ने डिजाइन किया है और एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड इसका निर्माण कर रहा है। इसके बनने में करीब 174 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे दिसंबर 2025 तक चालू करने का लक्ष्य है।

इस ब्रिज की लंबाई 607 मीटर होगी और यह 4-लेन वाला होगा। इसकी खासियत ये है कि इससे हावड़ा स्टेशन तक जाने वाली ट्रेनों में होने वाली देरी में कमी आएगी, क्योंकि अब ज्यादा ट्रैक जोड़ने की जगह मिल सकेगी। वर्तमान में, पुराने चांदमारी ब्रिज के नीचे सिर्फ 12 ट्रैक ही फिट हो पाते हैं, जिससे यार्ड में काफी जाम होता है। नया ब्रिज इस समस्या को हल करेगा और अधिक ट्रैक जोड़ने की सुविधा प्रदान करेगा।

ब्रिज के निर्माण में एक और दिलचस्प तकनीक इस्तेमाल हो रही है, जिसमें स्टील डेक के 11 हिस्सों को 56,000 वोल्ट से जोड़ा जाएगा। यह तकनीक हावड़ा ब्रिज से बिल्कुल अलग है, जिसमें इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। इस ब्रिज के बनने से हावड़ा स्टेशन के पास ट्रेनों के संचालन में और भी सुधार होगा।

इस तरह, नया ब्रिज न सिर्फ ट्रैफिक को बेहतर करेगा, बल्कि हावड़ा स्टेशन के आसपास के रेलवे नेटवर्क को भी आधुनिक बनाएगा।

रिया सिंह

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in