ट्रांसपोर्ट कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर-मालिकों से ठगे 36 लाख रुपए, हुई गिरफ्तारी | Sanmarg

ट्रांसपोर्ट कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर-मालिकों से ठगे 36 लाख रुपए, हुई गिरफ्तारी

कोलकाता : जोड़ाबागान में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी को 36 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने उसके पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम शुभोजीत भट्टाचार्य हैं। वह हुगली के श्रीरामपुर का रहने वाला । पुलिस ने उसे सर्वे पार्क इलाके में स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अभियुक्त शुभोजीत जोड़ाबागान में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। मूल रूप से वह व्यक्ति कंपनी की ओर से राज्य के बाहर से कोलकाता सामान लाने वाले ट्रकों को भुगतान करने के लिए जिम्मेदार था। असल में ट्रक ड्राइवर को पैसा देना था। शुभोजीत ट्रांसपोर्ट कंपनी से नियमित रूप से रुपये लेता था। लेकिन धीरे-धीरे ट्रक ड्राइवर और मालिक कंपनी के अधिकारियों से शिकायत करने लगे कि उन्हें समय पर रुपये नहीं मिल रहा है। अधिकतर मामलों में उन्हें आंशिक भुगतान किया जाता है।

ऑडिट कराने पर मामले का हुआ खुलासा

ऐसी भी शिकायतें हैं कि उन्हें पैसे नहीं दिये जा रहे हैं। संस्था द्वारा ऑडिट किया गया तो 36 लाख रुपये की गड़बड़ी पायी गयी। इससे पता चलता है कि ट्रक मालिकों को इतनी बड़ी रकम नहीं मिली। इस संबंध में शुभोजीत की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कंपनी की ओर से जोड़ाबागान थाने में शुभोजीत भट्टाचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी। पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि शुभोजीत ने धोखाधड़ीके जरिए ट्रक मालिकों के 36 लाख रुपये हड़प लिए और इसे कई बैंक खातों में रखा। वे खाते उसके, उकी पत्नी, कुछ रिश्तेदारों और दोस्तों के नाम पर हैं। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि उसने कुछ रिश्तेदारों के मोबाइल फोन से परिचितों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। उस सूत्र से पुलिस को पता चला कि वह सर्वे पार्क इलाके में छिपा हुआ है। शनिवार शाम पुलिस ने घर पर छापा मारा तो अंधेरा था। लेकिन पुलिस को वहां पर लोगों की मौजूदगी का आभास हो गया। पुलिस जबरदस्ती घर में घुसी और देखा कि हर घर की लाइट बंद थी। ऐसे में पुलिस ने अंधेरे कमरे में टार्च जलाकर तलाश शुरू कर दी। इस दौरान टॉर्च की रोशनी से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

 

Visited 52 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर