कोलकाता: विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान करने के आरोप में 11 भाजपा विधायकों के खिलाफ हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज मामले में 5 भाजपा विधायकों को कोलकाता पुलिस ने नोटिस भेजी है। उक्त पांच विधायकों को सोमवार की दोपहर 2 बजे कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड के ऑफिस में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। इधर, शुक्रवार को मामले की जांच का भार एआरएस विभाग के अधिकारियों ने ले लिया है। एआरएस अधिकारियों ने 11 में से पांच विधायकों को अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजी है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर विधानसभा में जिस जगह पर राष्ट्रगान के अपमान की घटना हुई थी, उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है।