Kolkata: कैश में काम करता था बड़ाबाजार का कारोबारी, IT ने मारा छापा | Sanmarg

Kolkata: कैश में काम करता था बड़ाबाजार का कारोबारी, IT ने मारा छापा

कोलकाता: आयकर की टीम ने शनिवार(27 अप्रैल) को टैक्स चोरी के संदेह में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान बड़ाबाजार के पान मसाला डिस्ट्रिब्यूटर के यहां आयकर की टीम ने छापा मारा। घंटो चली इस कार्रवाई के दौरान IT ने एक करोड़ कैश और 3 करोड़ की ज्वेलरी जब्त की। वहीं दूसरा छापा ऑन लाइन बेटिंग ऐप के मालिकों के यहां पड़ा जहां एक करोड़ की नकदी जब्त की गयी है। इधर, पान मसाला कारोबारी के 6 ठिकानों पर छापेमारी हुई। इनमें बड़ाबाजार, अलीपुर, काशीपुर समेत कोलकाता व आसपास के इलाके शामिल हैं। यहां पर हवाला के भी लिंक मिले हैं।

IT ने क्यों की छापेमारी ?

आयकर सूत्रों की मानें तो पान मसाला व गुटका के होल सेलर कारोबारी ज्यादातर कैश में काम किया करते थे। आरोप है कि आयकर रिटर्न में चोरी की गयी थी। उनके कागजातों को जांच-पड़ताल करने के बाद आयकर की टीम ने यहां कार्रवाई की है। आरोप है कि ग्राहकों द्वारा कैश में खरीददारी के कारण इनके लिए आयकर को चूना लगाना आसान हो गया था। आयकर की टीम ने उनके बड़ाबाजार स्थित कार्यालय व अलीपुर स्थित आवास समेत काशीपुर स्थित वेयरहाऊस आदि में छापेमारी की।

 

ये भी देखे

Visited 140 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर