अवैध संबंध और ‘रील’ बनाने की सनक में आया बन गयी हत्यारिन!

आरोपित दो साल पहले चोरी के मामले में हुई थी गिरफ्तार
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : पर्णश्री इलाके में रहने वाली बुज़ुर्ग गायिका अनिता घोष की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि संजू सरकार एक अवैध संबंध में थी और सोशल मीडिया पर ‘रील’ बनाने की लत उसे महंगे कपड़े, गहने और शहर से बाहर घूमने के लिए लगातार पैसों की जरूरत पैदा कर रही थी। इन्हीं शौकों को पूरा करने के लिए उसने लूट और हत्या की साजिश रची। आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू, साथ ही लूटी गई नकदी और गहने भी बरामद किए गए हैं।

पहले से लूट की प्लानिंग करके पहुंची थी संजू

संजू पर्णश्री में रहने वाली बुजुर्ग गायिका अनिता घोष के घर आया के तौर पर काम कर चुकी थी। इस दौरान उसे पता था कि इलाज के लिए अनिता के पास नकद पैसे और गहने रहते हैं। पुलिस के अनुसार, लूट के दौरान अगर विरोध हुआ तो हत्या करने के इरादे से वह पहले से ही अपने बैग में चाकू लेकर आई थी। सोमवार को उसने अनिता घोष की हत्या कर अलमारी से कई लाख रुपये के गहने और नकदी लूट लिए, साथ ही मृतका के शरीर से भी गहने उतार लिए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मंगलवार को संजू सरकार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उसे 1 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पहले भी कर चुकी है अपराध

जांच में यह भी सामने आया है कि यह संजू का पहला अपराध नहीं है। करीब दो साल पहले वह हरिदेवपुर इलाके के एक घर में आया का काम करती थी, जहां उस पर नकदी और सोना चोरी करने का आरोप लगा था। उस मामले में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने संजू और उसके पति वैद्यनाथ सरकार को भी गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद भी उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। गिरफ्तारी की खबर मिलने पर मंगलवार सुबह संजू के मायके वाले और उसका पति पर्णश्री थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बचपन से ही संजू घर में चोरी किया करती थी और बाद में आया का काम शुरू करने के बाद विभिन्न घरों से चोरी करने लगी। संजू का पति एक फूड सप्लाई कंपनी में काम करता है और दंपति की आमदनी ठीक-ठाक बताई गई है। उनका एकमात्र बच्चा मानसिक रूप से कुछ परेशान है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद संजू ने पुलिस के सामने दावा किया कि उसका पति और बच्चा गंभीर रूप से बीमार हैं और पति की कोई आमदनी नहीं होने के कारण उसे चोरी का रास्ता अपनाना पड़ा। लेकिन परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि हत्या और लूट के पीछे असली वजह उसका अवैध संबंध और ‘रील’ बनाने की सनक थी। पुलिस के मुताबिक, इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने बुजुर्ग गायिका की हत्या जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in