

कोलकाता : राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में केंद्रीय संस्कृति व पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के रायगंज मंडल की देखरेख और रखरखाव के अंतर्गत 52 संरक्षित स्मारक और संरक्षित क्षेत्र (स्थल) हैं। 28 स्मारकों पर अनधिकृत निर्माण और 5 स्मारकों पर अतिक्रमण की सूचना है। उन्होंने बताया कि एएसआई ने संरक्षित स्मारकों पर या उसके आस-पास ऐसी कोई भी गतिविधि पाए जाने पर कार्रवाई की है। इसमें चूककर्ताओं को स्टॉप नोटिस जारी किए गए हैं और राज्य/स्थानीय अधिकारियों को पुलिस शिकायत दर्ज करने सहित उचित कार्रवाई करने के लिए लिखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अतिक्रमणों को रोकने और उन्हें हटाने के लिए, अधीक्षण पुरातत्वविद् को कारण बताओ नोटिस जारी करने और पुलिस शिकायत दर्ज करने का अधिकार है, जिसके बाद केंद्र सरकार द्वारा जिला कलेक्टर/मजिस्ट्रेट को ऐसे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक पत्र भेजा जाता है। अतिक्रमणों को रोकने और हटाने में समय-समय पर संबंधित राज्य सरकार/पुलिस अधिकारियों से भी सहायता मांगी जाती है। इसके अलावा, चयनित स्मारकों/स्थलों की सुरक्षा के लिए नियमित निगरानी कर्मचारियों के अलावा, निजी सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा, संरक्षण आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाते हैं और तदनुसार उपाय किए जाते हैं।