कल करने वाले हैं Kolkata Metro से सफर तो ये खबर है आपके लिए … | Sanmarg

कल करने वाले हैं Kolkata Metro से सफर तो ये खबर है आपके लिए …

कोलकाता : कोलकाता में मेट्रो सेवाएं त्योहारों के दौरान आमतौर पर कम हो जाती हैं, और इस बार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भी ऐसा ही किया गया है। मंगलवार, 17 सितंबर को मेट्रो सेवाएं सामान्य दिनों की तुलना में कम रहेंगी। रोजाना 288 मेट्रो ट्रेनों के मुकाबले उस दिन केवल 262 मेट्रो चलेंगी, जिससे 26 मेट्रो ट्रेनों की कमी होगी।
नया शेड्यूल

मेट्रो सूत्रों के अनुसार, 17 सितंबर को मेट्रो सेवाओं का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:

सुबह की पहली मेट्रो:
दमदम और कवि सुभाष से सुबह 6:50 बजे
महानायक उत्तम कुमार से दमदम के लिए सुबह 6:55 बजे

रात की आखिरी मेट्रो:
दमदम और कवि सुभाष से रात 9:40 बजे
दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष तक आखिरी मेट्रो रात 9:30 बजे

विशेष मेट्रो सेवाएं:
रात 10:40 बजे दोनों स्टेशनों से विशेष मेट्रो उपलब्ध होगी

इस दिन के दौरान अप और डाउन लाइन पर मेट्रो सेवाओं के बीच का अंतराल बढ़ जाएगा, जिससे यात्रा के समय में कुछ वृद्धि हो सकती है।

प्रभावित रूट्स

विश्वकर्मा पूजा के दिन मेट्रो सेवाओं में कटौती केवल ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर से कवि सुभाष) पर लागू होगी। अन्य रूट्स पर, जैसे कि:
पर्पल लाइन (जोका-तारातला)
ग्रीन लाइन (एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान)
ऑरेंज लाइन (सियालदह-सेक्टर फाइव)

इन रूट्स पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी। हालांकि, इन रूट्स पर यात्रियों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम रहती है।

 

Visited 2,688 times, 398 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर