मानवता होनी चाहिए हर निर्णय का उद्देश्य : अभिषेक

आयोग से अभिषेक बनर्जी की मानवीय अपील, 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए राहत की मांग
मानवता होनी चाहिए हर निर्णय का उद्देश्य : अभिषेक
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि पार्टी हमेशा जनसमस्याओं को रचनात्मक और संवेदनशील तरीके से उठाती रही है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर बताया कि बताया कि तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के समक्ष एक महत्वपूर्ण मुद्दा रखा, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा राहत के कदम उठाये गये।

बनर्जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग से अपील करते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के मामलों पर मानवीय आधार पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के उन लोगों का उल्लेख किया जो विभिन्न चिकित्सकीय समस्याओं या अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं।

ऐसे व्यक्तियों को सुनवाई के लिए बुलाने से अनावश्यक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आग्रह किया कि चुनाव आयोग इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ नागरिकों को सुनवाई की प्रक्रिया से यथासंभव राहत प्रदान करे। अभिषेक बनर्जी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारे हर निर्णय का मार्गदर्शक सिद्धांत मानवता होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in