

कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत एमजी रोड पर एक दिव्यांग बैग के एक लाख रुपये से भरे बैग को पुलिस ने सुरक्षित उसे वापस लौटा दिया। अपने बैग और रुपये को वापस पाकर व्यक्ति ने हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 6 बजे हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड के ओसी शौभिक चक्रवर्ती जब इलाके में गश्त लगा रहे थे तभी उन्होंने एक काले रंग के बैग को एमडी रोड व स्ट्रैंड रोड क्रॉसिंग पर पड़ा हुआ पाया। जांच में बैग के अंदर पुलिस ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और 1 लाख रुपये नकद पाया। काफी जांच और खोजबीन के बाद पुलिस ने बैग के मालिक अंकित गुप्त को खोज निकाला और उसे बैग सौंप दिया। बाद में पुलिस ने उसे ट्रैफिक गार्ड में बुलाकर उसे बैग सौंप दिया।