ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता और युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में सनसनी

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Published on

कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले के होटोर स्टेशन के पास मंगलवार तड़के रेलवे ट्रैक पर एक विवाहिता महिला और एक युवक के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान सौरभ सरदार और वृहस्पति गायेन के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दोनों रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह होटोर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े देखे, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, वृहस्पति गायेन की शादी हो चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है। उसका मायका होटोर इलाके में स्थित है। वहीं, सौरभ सरदार मगराहाट के बांकीपुर इलाके का रहने वाला था। बताया गया है कि सोमवार रात सौरभ होटोर में अपने चाचा के घर आया था। संयोग से वृहस्पति का मायका भी उसके चाचा के घर के पास ही होने के कारण दोनों की पहले से पहचान थी। परिजनों का दावा है कि सोमवार रात दोनों घर से बाहर निकले थे और इसके बाद होटोर स्टेशन की ओर गए। देर रात किसी समय यह हादसा हुआ। पुलिस का प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि दोनों के बीच आपसी संबंध हो सकते हैं, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह और घटनाक्रम पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगा। घटना के बाद से दोनों परिवारों में मातम का माहौल है और इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in