

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इस दुर्गा पूजा, श्याम मेटालिक्स फाउंडेशन ने ‘सुरक्षा का आश्रय’ नामक एक अनोखे अभियान के माध्यम से परंपरा और सहानुभूति का एक सुंदर संगम प्रस्तुत किया है। कंपनी के CSR विभाग ने इस त्योहार को समाज सेवा के रूप में मनाते हुए 250 जरूरतमंद परिवारों को छत के लिए रूफिंग शीट्स दान करने की योजना बनाई है।
श्याम मेटालिक्स ने इस वर्ष गारिया, डांकुनी और बर्दवान में तीन घर जैसी डिजाइन की गई पंडालों की छत के लिए अपने विशेष एसईएल टाइगर रूफिंग शीट्स का इस्तेमाल किया। दुर्गा पूजा की खुशियाँ और मां दुर्गा के आशीर्वाद अब इन जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचेंगे, जो इन शीट्स के माध्यम से मजबूत और सुरक्षित आश्रय पाएंगे।
श्याम मेटालिक्स के सीओओ, निर्मल उदय ने कहा, “दुर्गा पूजा केवल एक त्योहार नहीं है, यह सहानुभूति, एकता और नवीनीकरण का प्रतीक है। हमारा ‘सुरक्षा का आश्रय’ अभियान इस भावना को जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाने का प्रयास है। हम चाहते हैं कि मां दुर्गा का आशीर्वाद सिर्फ पूजा स्थल तक सीमित न रहे, बल्कि हर बेघर परिवार की छत बने।”
श्याम मेटालिक्स भारत की अग्रणी मेटल उत्पादक कंपनियों में से एक है, जो मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश में सक्रिय है। कंपनी अपने उच्च गुणवत्ता वाले लांग स्टील प्रोडक्ट्स, फेरो अलॉयज, एल्यूमिनियम और स्टेनलेस स्टील के लिए जानी जाती है।
इस पहल के जरिए श्याम मेटालिक्स फाउंडेशन ने साबित किया कि विश्वास और परंपरा को सामाजिक कल्याण के साथ जोड़ा जा सकता है, जो न केवल त्योहार की भावना को बढ़ाता है बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के लिए भी एक मजबूत आधार बनता है।