चार नेपाली युवाओं का ऐतिहासिक बाइक सफर : 40 दिनों में 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा

चार नेपाली युवाओं का ऐतिहासिक बाइक सफर : 40 दिनों में 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की यात्रा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

बिरगंज, नेपाल : धर्म और समर्पण की मिसाल पेश करते हुए नेपाल के बीरगंज से चार युवाओं रोहित अग्रवाल, सुमित दुगड़, आकाश सर्राफ व राहुल कुश ने भारत के 12 ज्योतिर्लिंग और 4 धाम की 40 दिवसीय ऐतिहासिक बाइक यात्रा शुरू की है। यह साहसिक और आध्यात्मिक यात्रा भारत के कोने-कोने को छूती हुई एशिया की सबसे लंबी और श्रद्धा से भरी बाइक यात्राओं में से एक बन गई है। अब तक ये चारों युवा 11 ज्योतिर्लिंग और 3 धाम की यात्रा पूरी कर चुके हैं और अब केदारनाथ और बद्रीनाथ की ओर अग्रसर हैं — जो 12वां ज्योतिर्लिंग और चौथा धाम है। इस यात्रा की रूपरेखा रोहित ने तीन महीने पहले तैयार की थी। भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था को दर्शाने के लिए उन्होंने बाल, मूंछ और दाढ़ी बढ़ानी शुरू की — एक प्रतीकात्मक संकल्प जो उन्होंने इस यात्रा को पूर्ण करने के लिए लिया था।

12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा अत्यंत दुर्लभ है

रमेश्वरम के समुद्री तटों से लेकर केदारनाथ के पर्वतीय मार्गों तक, ये युवा न केवल कठिन भौगोलिक परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, बल्कि आध्यात्मिक समर्पण की भी अद्वितीय मिसाल पेश कर रहे हैं। यह यात्रा पूरी तरह से आत्म-प्रेरित है, बिना किसी बड़े प्रायोजक या संस्थान के सहयोग के। “ये सिर्फ यात्रा नहीं है, ये एक आध्यात्मिक मिशन है,” रोहित कहते हैं। “हम युवाओं को अपनी जड़ों से जुड़ने, संस्कृति का सम्मान करने और धर्म की सुंदरता को समझने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”

बाइक से एक ही सफर में सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा अत्यंत दुर्लभ है। यह दल चाहता है कि उनकी यह पहल दूसरों को भी रोमांच और आध्यात्मिकता का मेल खोजने के लिए प्रेरित करे। वे अपनी यात्रा को सोशल मीडिया पर भी साझा कर रहे हैं — मंदिरों की झलक, सांस्कृतिक अनुभव और मनोहर दृश्यों के माध्यम से — जिससे इन्हें भारी समर्थन और सराहना मिल रही है। यह यात्रा एक अद्भुत मिसाल है आस्था, एकता और युवाओं की भक्ति की — यह साबित करती है कि आज की तेज़ रफ्तार दुनिया में भी धर्म की पुकार युवाओं के दिलों में गूंज रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in