रानी बिड़ला गर्ल्स काॅलेज में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन | Sanmarg

रानी बिड़ला गर्ल्स काॅलेज में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन

कोलकाता : रानी बिड़ला गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर ‘राजभाषा हिंदी: संवैधानिक स्थिति और संभावनाएं’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। काॅलेज की प्रिंसिपल डॉ. श्राबंती भट्टाचार्य ने अपना स्वागत वक्तव्य हिंदी में दिया। राजभाषा हिंदी की वर्तमान स्थिति पर विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उन्होंने कहा हिंदी का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हमें हिंदी को रोजगार की संभावनाओं से जोड़ने की जरूरत है। आईक्यूएसी की समन्वय प्रोफेसर सुष्मिता दास ने अपने शुभकामना संदेश से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्काॅटिश चर्च महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. गीता दूबे ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजभाषा हिंदी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं बशर्ते इसका अधिक से अधिक उपयोग सरकारी संस्थानों के साथ-साथ गैर सरकारी संस्थानों में हो। राजभाषा को तकनीक से जोड़ने की भी जरूरत है। कार्यक्रम में हिंदी विभाग के अलावा अन्य विभागों के विद्यार्थियों ने निबंध प्रतियोगिता एवं काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता में भागीदारी की। कार्यक्रम का सफल संचालन विभाग की छात्रा सुमैया सरवत एवं धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा तिवारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के प्रो.मंटू दास एवं डॉ. विजया सिंह ने विशेष सहयोग दिया।

Visited 154 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर