एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, एंटी-हाइजैकिंग और आतंकवाद विरोधी सुरक्षा इंतजामों में इजाफा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सख्त कर दिया गया है। शुक्रवार को हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने हाइजैकिंग की आशंका को ध्यान में रखते हुए कई अहम कदम उठाए हैं। अब कोलकाता से रवाना होने वाली उड़ानों में अधिक संख्या में एयर मार्शल्स की तैनाती की जा रही है, वहीं हवाई अड्डे पर खड़े विमानों की सुरक्षा के लिए एयरलाइन कंपनियों को अतिरिक्त गार्ड मुहैया कराने को कहा गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रबत रंजन बेउरिया ने बताया कि एयरलाइंस को निर्देश दिए गए हैं कि वे पीएनआर, यात्रियों और कार्गो मैनिफेस्ट की गहन जांच करें। एयरपोर्ट के भीतर और बाहर दोनों ही स्थानों पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है। जहां एक ओर भौतिक सुरक्षा को मजबूत किया गया है, वहीं साइबर सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। संभावित साइबर हमलों को रोकने के लिए ऑनलाइन सुरक्षा उपायों में भी इजाफा किया गया है। ये सारे कदम बुधवार को पश्चिमी सीमा पर हुए घटनाक्रम के बाद शुरू किए गए सुरक्षा उपायों का विस्तार हैं।
शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे कोलकाता एयरपोर्ट को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिससे पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। तत्काल बम निरोधक दस्तों और सुरक्षा एजेंसियों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। घंटों चली जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला, तब जाकर “ऑल-क्लियर” सिग्नल जारी किया गया और धमकी को फर्जी घोषित किया गया।
एक एयरपोर्ट अधिकारी ने जानकारी दी, “हाइजैकिंग के खतरे के साथ-साथ आतंकवाद और तोड़फोड़ की आशंकाओं को भी ध्यान में रखते हुए सुरक्षा उपायों को व्यापक रूप से मजबूत किया गया है। पुलिस को एयरपोर्ट के चारों ओर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।” गैर-निर्धारित विमानों, जैसे एयर एम्बुलेंस, के संचालन की जांच को भी कड़ा किया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सतर्क किया गया है कि किसी भी अनाधिकृत ड्रोन या माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट की तुरंत सूचना दें।
सीआईएसएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जा चुकी है और सभी शिफ्टों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी ने बताया, “हमने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे अधिक सतर्क रहें और खुद भी अतिरिक्त सुरक्षा जांच करें, चाहे वह ऑनलाइन हो या फिजिकल।” गुरुवार से ही कोलकाता एयरपोर्ट पर गाड़ियों की जांच, यात्रियों की अतिरिक्त तलाशी और बोर्डिंग गेट पर दूसरे स्तर की बैगेज चेकिंग शुरू कर दी गई थी। एयरलाइंस ने घरेलू उड़ानों के यात्रियों से कहा है कि वे कम से कम दो घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्री तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि अब तीन-स्तरीय सुरक्षा प्रणाली लागू की गई है। टर्मिनल के अंदर सीआईएसएफ के जवान यात्रियों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं और रैंडम फ्रिस्किंग कर रहे हैं। बाहर का इलाका स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा संयुक्त रूप से गश्त किया जा रहा है। वॉचटावरों पर सशस्त्र सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो लगातार पैदल गश्त भी कर रहे हैं। यात्रियों ने भी इस सुरक्षा व्यवस्था में पूरा सहयोग देने की बात कही है। एमएनसी में अकाउंटिंग हेड और लगातार यात्रा करने वाले सौरभ मुखर्जी ने कहा, “पाकिस्तान की मानसिकता को देखते हुए किसी भी तरह की आतंकवादी कार्रवाई की आशंका बनी रहती है। इसलिए हम सभी को सतर्क रहना जरूरी है और सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करना चाहिए।”
