कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, केएमसी अलर्ट मोड में

कोलकाता समेत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, केएमसी अलर्ट मोड में

Published on

कोलकाता : बंगाल के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण मौसम विभाग द्वारा कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार सुबह से ही महानगर के आकाश में बादल छाए हुए थे और रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा। इसको देखते हुए कोलकाता नगर निगम पूरी तरह अलर्ट मोड में है ताकि शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। कोलकाता नगर निगम के एमएमआईसी तारक सिंह ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा तीन दिनों के लिए बारिश का पूर्वानुमान दिया गया है। हालांकि गुरुवार को अपेक्षाकृत कम बारिश हुई फिर भी निगम की टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिलहाल शहर के किसी भी हिस्से से जलजमाव की शिकायत नहीं मिली है।

कंट्रोल रूम को दो दिन में मिलीं 195 शिकायतें

बारिश के साथ नगर निगम ने शहर की सफाई और जलनिकासी व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। बुधवार से महानगर के सभी 144 वार्डों में अभियान ‘ब्लैक स्पॉट’ की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य सड़कों और नालों में फंसे कचरे की पहचान कर उसे साफ करना है। अभियान के पहले दो दिनों में कुल 195 शिकायतें प्राप्त हुईं। बुधवार को ज्यादातर शिकायतें सड़कों पर फैले कचरे को लेकर थीं, जबकि गुरुवार को बारिश के कारण नालों में कचरा फंसने की कई शिकायतें मिलीं, विशेषकर उत्तर कोलकाता से। एक निगम अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के 4 घंटे के भीतर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, 38 शिकायतें ऐसी थीं जिनका संबंध ठोस कचरा प्रबंधन विभाग से नहीं था लेकिन उन्हें संबंधित विभागों को भेज दिया गया है।

कहां कितनी हुई बारिश (दोपहर 12 से रात 8 बजे तक)

मानिकतल्ला - 18 मिमी.

बीरपाड़ा- 13 मिमी.

बेलगछिया - 15 मिमी.

धापा - 11 मिमी.

तपसिया - 7 मिमी.

उल्टाडांगा- 17 मिमी.

ठनठनिया- 18 मिमी.

मोमिनपुर - 19 मिमी.

झिंजिराबाजार - 22 मिमी.

बेहला - 18 मिमी.

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in