

कोलकाता : सोमवार के बाद मंगलवार को दोबारा स्वास्थ्य भवन में बम धमाके की धमकी भरा ई- मेल प्राप्त होने से स्वास्थ्य भवन में हड़कंप मच गया। सूत्रों के अनुसार, ई-मेल में शाम 5 बजे तक स्वास्थ्य भवन में विस्फोट होने की धमकी दी गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन बम स्क्वाड और स्निफर डॉग्स की टीम मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य भवन की गहन तलाशी ली। तलाशी अभियान करीब तीन घंटे चला। हालांकि कोई भी संदेहजनक वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बार बार धमकी भरा ई- मेल किसके द्वारा भेजा जा रहा है।