
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जतिन दास पार्क (हाजरा क्रॉसिंग) में स्थित हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी ने शनिवार को खुटी पूजा का आयोजन कर शरदकालीन दुर्गापूजा के तैयारियों की शुरुआत की। अपने शानदार पंडाल थीम और प्रभावशाली सामाजिक पहल के लिए मशहूर हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी शहर के प्रसिद्ध दुर्गापूजा कैलेंडर का एक प्रमुख आकर्षण बना हुआ है।
इस साल कमेटी 83वें वर्ष में दुर्गोत्सव का आयोजन करने जा रही है, जो अत्याधुनिक प्रयोगों और समावेशिता के साथ अपनी विरासत को कायम रखेगी। इस अवसर पर समाज की कई प्रतिष्ठित हस्तियो में जनाब फिरहाद बॉबी हकीम (कोलकाता के माननीय मेयर), सोवनदेब चट्टोपाध्याय (कृषि मंत्री, पश्चिम बंगाल सरकार), देबाशीष कुमार (विधायक), दर्शना बानिक (अभिनेत्री), कार्तिक बनर्जी (सामाजिक कार्यकर्ता) एवं हाजरा पार्क दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव सायन देब चटर्जी के साथ समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस आयोजन में शामिल थे।
हाजरा पार्क दुर्गोत्सव कमेटी के खूंटी पूजा के आयोजन में ढाक की ध्वनि के साथ समाज की कई प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति ने आयोजन में चार चांद लगा दी। इस वर्ष, यह उत्सव भव्यता और रचनात्मकता के साथ अपने 83वें संस्करण में प्रवेश कर रहा है, जो सभी उपस्थित लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करने का वादा करता है।
इस मौके पर हाजरा पार्क दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव सायन देब चटर्जी ने कहा, हर साल हमारा उद्देश्य न केवल नए अत्याधुनिक प्रयोग करना है बल्कि समाज के लोगों में इस आयोजन के माध्यम से प्रेरणा भी देना है। हमारा 83वां वर्ष कलात्मक उत्कृष्टता को एक गहन सांस्कृतिक आख्यान के साथ मिलाएगा। अब आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। हाजरा पार्क दुर्गोत्सव मंत्रमुग्ध कर देने वाली कलात्मकता, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और सामुदायिक बंधन का एक और सीजन लाने का वादा करता है। हमें विश्वास है कि लोग इस साल भी हमारे प्रयास की सराहना करेंगे। उन्होंने सभी को परिवार और दोस्तों के साथ पूजा में आने का निमंत्रण भी दिया।