सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अनंत सेंटर को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हर्षवर्धन नेवटिया ने सेंटर के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री हर्षवर्धन नेवटिया वर्तमान में अंबुजा नेवटिया ग्रुप के चेयरमैन हैं। यह समूह चार प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों—रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर और शिक्षा—में कार्यरत है। कोलकाता मुख्यालय वाला यह समूह मुख्यतः पूर्वी भारत में अपनी परियोजनाएँ संचालित करता है।
श्री नेवटिया ने कोलकाता के ला मार्टिनियर फॉर बॉयज़ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता से बी.कॉम (ऑनर्स) किया और अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ओनर प्रेसिडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम (OPM) पूरा किया।
सामाजिक आवास के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें वर्ष 1999 में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया। वे YPO लिगेसी ऑफ ऑनर अवॉर्ड के प्राप्तकर्ता भी हैं। उन्हें विद्यासागर विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल, असम रॉयल ग्लोबल यूनिवर्सिटी तथा XIM यूनिवर्सिटी, ओडिशा द्वारा डी.लिट. (मानद उपाधि) प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त, उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान बंग विभूषण भी प्रदान किया गया है।
श्री नेवटिया इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) के सदस्य हैं; राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), मिज़ोरम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष हैं; CII – सुरेश नेओटिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर लीडरशिप के चेयरमैन हैं; तथा भारत सरकार के नेशनल कल्चर फंड के काउंसिल मेंबर हैं। वे FICCI के सक्रिय सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष तथा AIMA के भी पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
उन्होंने पूर्व में IIM कोलकाता, IIT खड़गपुर के बोर्डों तथा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कोर्ट में भी सेवाएँ दी हैं। वे वाराणसी स्थित ज्ञान प्रवाह, जो सांस्कृतिक अध्ययन एवं शोध का केंद्र है, का नेतृत्व करते हैं और श्री सोमनाथ ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। श्री नेओटिया पश्चिम बंगाल में इज़राइल के मानद वाणिज्य दूत (Honorary Consul) हैं।
अनंत सेंटर एक गैर-दलीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जो मूल्य-आधारित नेतृत्व विकास तथा भारतीय समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुले संवाद पर केंद्रित है, ताकि समाज के रूपांतरण में योगदान दिया जा सके। संगठन का कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है और यह नागरिक समाज, व्यापार, सरकारों तथा अन्य हितधारकों को नैतिक नेतृत्व और रचनात्मक संवाद के माध्यम से भारत के विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संवाद के लिए एक मंच प्रदान करता है।
सेंटर की गतिविधियाँ दो मुख्य स्तंभों—नेतृत्व एवं शिक्षा तथा अंतरराष्ट्रीय संबंध—पर केंद्रित हैं। अनंत सेंटर ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जो सुनने, समझने और सबसे महत्वपूर्ण, संवाद करने के लिए तैयार हो। इसी उद्देश्य से, यह विचारों के आदान-प्रदान, दृष्टिकोण के विस्तार और क्षमताओं के संवर्धन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है, ताकि विविध मुद्दों पर स्थायी समाधान विकसित किए जा सकें। सेंटर सेमिनार, सम्मेलन, राउंड टेबल, सार्वजनिक सत्र, युवा नेता फेलोशिप और नीति कार्यक्रम आयोजित करता है तथा प्रकाशन और अध्ययन रिपोर्ट भी जारी करता है।