कोलकाता में ‘कृष्णा कॉन्सर्ट 2025’ का भव्य आयोजन

भक्तिमय संगीत से गूंजा धनो धान्य ऑडिटोरियम
कोलकाता में ‘कृष्णा कॉन्सर्ट 2025’ का भव्य आयोजन
Published on

432 Hz फ्रीक्वेंसी पर सजी भक्तिमय संगीतमय संध्या

• अनिल करिवाला के ‘संकीर्तन एलिमेंट्स’ की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

• पद्म श्री सज्जन भंजनका जी ने ‘बिजनेस योग’ पुस्तक का किया विमोचन

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : धनो धान्य ऑडिटोरियम में 30 मार्च 2025 को आयोजित ‘कृष्णा कॉन्सर्ट 2025’ एक आध्यात्मिक और संगीतमय संध्या के रूप में यादगार बन गया। यह संगीत संध्या विशेष रूप से 432 Hz फ्रीक्वेंसी पर आधारित थी, जिसे ब्रह्मांडीय कंपन से जुड़ा माना जाता है।

संगीत और भक्ति का अनूठा संगम

यह इस प्रतिष्ठित कॉन्सर्ट का छठा संस्करण था, जिसमें अनिल कारिवाल के प्रसिद्ध ‘संकीर्तन एलिमेंट्स’ सीरीज के कुछ चुनिंदा गीत प्रस्तुत किए गए। यह सीरीज 40 से अधिक देशों में लोकप्रिय है और 200 से अधिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर सुनी जाती है। भारतीय और पश्चिमी वाद्ययंत्रों के संयोग से प्रस्तुत किए गए संस्कृत भजनों ने श्रोताओं को भक्ति के रस में डुबो दिया।

‘बिजनेस योग’ पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम में एक महत्वपूर्ण क्षण तब आया जब पद्म श्री सज्जन भंजनका जी ने ‘बिजनेस योग’ पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक बिजनेसमैन अनिल कारिवाल के द्वारा लिखी गयी है। यह आध्यात्मिकता और व्यावसायिक जीवन के समन्वय पर आधारित है।

संस्थाओं की अहम भागीदारी

इस भव्य आयोजन का आयोजन बिमला करिवाला फाउंडेशन ने किया, जिसमें आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया, गूंज, फ्रेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसाइटी, ग्राम समृद्धि फाउंडेशन और इस्कॉन जैसी संस्थाओं का सहयोग रहा। इन संगठनों के योगदान से यह संगीतमय आयोजन एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक यात्रा में परिवर्तित हो गया।

कृष्णा कॉन्सर्ट 2025 ने न सिर्फ संगीत प्रेमियों को, बल्कि आध्यात्मिक चेतना रखने वाले हर व्यक्ति को भक्ति, ध्यान और भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर विचार करने के लिए प्रेरित किया। यह संध्या संगीत, अध्यात्म और प्रेरणा से भरपूर एक अनूठा अनुभव बनकर सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in