

कोलकाता : महानगर में एक ज्वेलरी वर्कशॉप से 300 ग्राम सोना लेकर भागने के आरोप में पुलिस ने एक स्वर्ण कारीगर को गिरफ्तार किया है। घटना मोचीपाड़ा थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम संकेत हरमंत तेली है। वह मिदनापुर इलाके का रहनेवाला है। जानकारी के अनुसार जून 2025 में संकेत ने मोचीपाड़ा इलाके के एक ज्वेलरी शोरूम से 300 ग्राम सोना आभूषण तैयार करके देने के लिए लिया था। आरोप है सोना लेने के बाद उसने न आभूषण बनाकर दिये और न ही सोना लौटाया। ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने संपर्क करने की कोशिश की तो अभियुक्त का नंबर बंद पाया। इसके बाद ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने मोचीपाड़ा थाना में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मिदनापुर इलाके से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।