साड़ी के पल्लू में ​छिपाया था सोना, चाल डगमगायी और कस्टम ने पकड़ लिया

साड़ी के पल्लू में ​छिपाया था सोना, चाल डगमगायी और कस्टम ने पकड़ लिया
Published on

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट पर महिला हवाई यात्री सोने के पेस्ट के साथ पकड़ी गयी। यह पहली बार है जब किसी महिला ने तस्करी के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पर इस तरह का काम किया है। वह बहुत ही आधुनिक और नए तरीके से सोने की तस्करी कर रही थी। उसने पूरी साड़ी में सोने का लेप लगाया था। हालांकि एयरपोर्ट पर चलते वक्त उसकी चाल डगमगा गयी और भेद खुल गया। दुबई से कोलकाता उतरने के बाद उसे एयर इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने पकड़ लिया। यह घटना सोमवार तड़के कोलकाता के नेताजी सुभाष अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई। कस्टम्स सूत्रों की माने तो कपड़ों में सोने की छड़ें या जूते के सोल में सोने के बिस्कुट की तस्करी का सिलसिला पुराना हो गया है। कोलकाता एयरपोर्ट पर कई लोगों को शरीर में पेस्ट के रूप में सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। इस बार का मामला कुछ और था। अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल पर कस्टम जांच के बाद जब यात्रियों को एक-एक करके टर्मिनल से बाहर चेक किया जा रहा था, तो महिला हवाई यात्री के चलने के तरीके को देखकर सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों को संदेह हुआ। चलते समय महिला अपनी साड़ी संभाल नहीं पाई। महिला का आंचल बार-बार गिर रहा था। इसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उसके साड़ी की जांच की तो पाया कि पूरी साड़ी पर सोने के पाउडर जैसा कुछ चिपका हुआ था। बारीकी से देखने पर पता चला कि साड़ी पर केमिकल मिलाकर लिक्विड गोल्ड का लेप लगाया गया है। पूछताछ में महिला ने सोने की तस्करी की बात स्वीकार कर ली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in