न्यूटाउन में अपहरण कर स्वर्ण व्यवसायी की हत्या!

कुछ दिनों पहले बागजोला खाल से मिला था शव, राजगंज के बीडीओ पर लगा आरोप
स्वपन कामिल्या का फाइल फोटो
स्वपन कामिल्या का फाइल फोटो
Published on

विधाननगर : न्यूटाउन के जतरागाछी इलाके में बागजोला नहर किनारे झाड़ियों से गत 29 अक्टूबर की सुबह बरामद अज्ञात शव की गुत्थी और उलझती जा रही है। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान स्वपन कामिल्या के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि अपहरण कर उनकी हत्या की गयी है। घटना को लेकर विधाननगर साउथ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। शिकायत में हत्या का आरोप राजगंज के एक बीडीओ पर लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार ओडिशा के बालासोर के निवासी स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कमिला गत 28 अक्टूबर को सॉल्टलेक के दत्ताबाद से लापता हो गए थे। अगले ही दिन उनकी खून से सनी लाश न्यूटाउन के जतरागाछी इलाके में नहर के किनारे से बरामद की गयी। मृतक के रिश्तेदार देबाशीष कमिला ने शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज करायी। उनके अनुसार, कुछ दिन पहले दत्ताबाद स्थित दुकान के मालिक को स्वपन की पत्नी का एक कॉल आया था जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को ‘बीडीओ प्रशांत बर्मन’ बताया था। उसने कहा कि उसके घर से चोरी हुआ एक सोने का बार स्वपन की दुकान पर बेचा गया है, इसलिए वह स्वपन से मिलना चाहता है। उस समय स्वपन अपने दांतन स्थित घर पर थे और 28 अक्टूबर को वे सॉल्ट लेक लौटे।

देबाशीष ने बताया, “जांच में पता चला कि करीब दस मिनट के अंतराल में दो गाड़ियाँ एक सफेद और एक नीले रंग की जिसमें फ्लैश लाइट लगी थी, दुकान पर पहुँचीं। पाँच से छह लोग गाड़ियों से उतरे। उनमें से एक ने खुद को बीडीओ बताया। वे स्वप्न और दुकान के मालिक को अपने साथ ले गए। करीब 50 मिनट बाद दुकान के मालिक को छोड़ दिया गया, लेकिन स्वपन को नहीं लाया गया। दो दिन बाद उसकी लाश मिली।”

दुकान के मालिक गोविंद बाग ने कहा, ‘स्वपन ने चोरी का माल खरीदा था, इसलिए बीडीओ उनसे मिलने आया था। बीडीओ और उसके लोग हमें लेकर निकले थे। उन्होंने मुझे न्यूटाउन में छोड़ दिया, लेकिन स्वपन को आगे ले गए। उसके बाद से वह नहीं दिखे।’

स्वपन की पत्नी ममता कमिला ने कहा, ‘मेरे पति पिछले 20 साल से सोने की दुकान चला रहे थे। बीडीओ ने ही उन्हें उठाया और उनकी हत्या कर दी। हमें डर है कि वह अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सजा से बच जाएगा। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्टि की कि उन्हें अपहरण और हत्या की शिकायत मिली है, लेकिन उन्होंने आगे कोई जानकारी साझा नहीं की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in