

कोलकाता : महानगर में एक स्वर्ण व्यवसायी का 2.37 लाख रुपये मूल्य का सोना लेकर एक कर्मचारी फरार हो गया। घटना मोचीपाड़ा थानांतर्गत दुर्गा पिटुरी लेन की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी नीलकमल पाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने कर्मचारी सुमन चक्रवर्ती को 25.26 ग्राम सोना आभूषण तैयार करने के लिए दिया था। आरोप है कि 7 जून 2025 से अभियुक्त सुमन उसकी दुकान पर आना बंद कर दिया। यही नहीं स्वर्ण व्यवसायी ने जब अपना सोना उससे मांगा तो उसने देने से मना कर दिया और उससे फोन पर बातचीत भी बंद कर दी। ऐसे में ठगी का अहसास होने पर व्यवसायी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।