बड़ाबाजार में होटल से 700 ग्राम सोना चोरी

बड़ाबाजार में होटल से 700 ग्राम सोना चोरी

बिकानेर ने स्वर्ण व्यवसायी ने जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी शिकायत
Published on

कोलकाता : महानगर के एक होटल के कमरे से बीकानेर के एक स्वर्ण व्यवसायी का 700 ग्राम सोना चोरी हो गया। यह घटना जोड़ासांको थाना अंतर्गत महात्मा गांधी रोड स्थित एक होटल की है। चोरी हुए सोने की कीमत बाजार में लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया था, हालांकि उसे सोमवार को अदालत से जमानत मिल गई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीकानेर निवासी हर्ष सोनी ने शनिवार को एम.जी. रोड स्थित एक होटल के कमरे से 700 ग्राम सोना चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। हर्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 24 जुलाई की शाम सोना खरीदने कोलकाता आया था। उसके साथ उसका एक दोस्त भी आया था। दोनों बड़ाबाजार के एम.जी. रोड स्थित एक होटल में ठहरे हुए थे। आरोप है कि शनिवार की शाम हर्ष और उसका दोस्त 700 ग्राम सोना खरीदकर होटल के कमरे में लौटे थे। उसी समय हर्ष का हाथ कट गया, जिस कारण उन्होंने सोना कमरे में रखकर इलाज के लिए बड़ाबाजार के एक अस्पताल चले गए। इस बीच, बगल के कमरे में ठहरा एक युवक उनके कमरे की चाबी से दरवाजा खोलकर अंदर गया और थोड़ी देर बाद वापस निकल आया। बाहर निकलते ही उसने फोन पर किसी से बात की और फिर दोबारा कमरे में जाकर वहां से सोना लेकर फरार हो गया। जब हर्ष और उसका दोस्त अस्पताल से लौटे, तो उन्होंने कमरे से सोना गायब पाया। इस घटना के बाद उन्होंने जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें पाया गया कि सोना लेकर भागने वाला युवक एक दिन पहले ही होटल में आया था। सोना कमरे में रखे जाने के तुरंत बाद ही वह युवक सोना लेकर फरार हो गया। इन तथ्यों के आधार पर पुलिस को संदेह हुआ कि घटना में कोई अंदर का व्यक्ति शामिल हो सकता है। पुलिस ने हर्ष के दोस्त को हिरासत में ले लिया, हालांकि सोमवार को उसे अदालत से जमानत मिल गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in