फ्रिज की सब्ज़ी ट्रे से निकला 1.60 करोड़ का सोना

सिंथी सोना लूटकांड में हुआ खुलासा
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के लालबाजार के जासूसों ने सिंथी इलाके से हुई 3 करोड़ रुपये की सोना लूट के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। नॉर्थ कोलकाता के सिंथी इलाके में एक गोल्ड ज्वेलरी वर्कशॉप से जुड़े इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के ठिकाने से करीब 1,200 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 1.60 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हैरानी की बात यह रही कि सोना फ्रिज की सब्ज़ी ट्रे में पालक के बंडल के भीतर छिपाकर रखा गया था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 29 अक्टूबर को सिंथी स्थित पोस्ट ऑफिस से एक ज्वेलरी वर्कशॉप का कर्मचारी स्कूटर पर करीब 3 करोड़ रुपये मूल्य का सोना लेकर लौट रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर उससे सोना लूट लिया और स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गए। इस वारदात की योजना कुल चार लोगों ने मिलकर बनाई थी, जिनमें से अब तक तीन को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हाल ही में लालबाजार के जासूसों ने इस लूटकांड के मास्टरमाइंड इजराइल को कोलकाता स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि इजराइल और उत्तर प्रदेश के अब्बास के बीच लूटे गए सोने को बराबर-बराबर बांटने की साजिश रची गई थी। वारदात के बाद अब्बास अपना स्कूटर उत्तरी उपनगरों में छोड़कर हुगली चला गया, जबकि इजराइल, मासूम और गैंग के अन्य सदस्य भी हुगली के खानाकुल इलाके में पहुंचे। वहीं से अब्बास करीब आधा सोना लेकर फरार हो गया। पुलिस को संदेह है कि अब्बास फिलहाल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में छिपा हो सकता है। सोना छिपाए जाने की सूचना मिलने के बाद जासूस इजराइल को लेकर हुगली के खानकुल स्थित उसके घर पहुंचे। पूछताछ के दौरान इजराइल पुलिस को गुमराह करता रहा और बार-बार सोना अलग-अलग जगहों पर छिपाने की बात कहता रहा। इसके बावजूद जासूसों को यकीन था कि सोना उसी के घर में है। इसके बाद घर की अलमारी, बिस्तर, किचन समेत हर कोने की तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान जब फ्रिज खोला गया तो डीप फ्रीजर में मछली और मीट मिले, जबकि नीचे सब्ज़ी की ट्रे में दूसरी सब्जियों के साथ पालक रखा था। अन्य सब्जियों की मात्रा कम और पालक की मात्रा असामान्य रूप से अधिक देखकर जासूसों को शक हुआ। बिना जोखिम उठाए जब पालक के बंडल खोले गए तो उनके भीतर से सोना बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, बरामद सोना करीब 1,200 ग्राम है। अधिकारियों का कहना है कि यदि फरार आरोपित अब्बास को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो लूट का बाकी सोना भी बरामद किया जा सकता है। मामले की जांच जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in