क्रिसमस की रात युवती से छेड़छाड़ का आरोप, युवक गिरफ्तार

सर्वे पार्क थाना इलाके की घटना
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : क्रिसमस की रात एक युवती से छेड़छाड़ और गला दबाने की कोशिश करने के आरोप में एक सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना सर्वे पार्क थाना इलाके की है। अभियुक्त की पहचान सत्यम हाल्दर के रूप में हुई है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार देर रात करीब 11:30 बजे की है। पीड़िता एक मशहूर शॉपिंग मॉल के फूड कोर्ट में कार्यरत है। क्रिसमस के कारण दुकान देर रात तक खुली रहने से उसके घर लौटने में विलंब हो गया। वह सत्यजीत राय मेट्रो स्टेशन के पास सड़क पार कर रही थी, तभी आरोपित ने उसका पीछा करना शुरू किया। नशे की हालत में सत्यम ने युवती को जबरन किस करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने उसका गला दबाया और सड़क किनारे नाले में धकेलने का प्रयास किया। युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू किया, जिस पर आसपास के कुछ लोगों ने मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप किया। आरोपित ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि युवती उसकी गर्लफ्रेंड है और यह उनका निजी मामला है। लेकिन युवती ने इसे सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि वह आरोपित को अच्छी तरह जानती भी नहीं है। लोगों ने आरोपित का पीछा किया। वह करीब एक किलोमीटर तक भागा और बाघाजतिन स्टेशन के पास पकड़ा गया। उसने आखिरी ट्रेन पकड़कर साउथ 24 परगना के होतर स्टेशन की ओर भागने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन आने से पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही सर्वे पार्क पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने सत्यम हाल्दर के खिलाफ सड़क पर महिला को परेशान करने, छेड़छाड़ और गला दबाने जैसे गंभीर आरोपों में प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की जांच चल रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस तरह की घटनाओं पर सख्ती बरतने का भरोसा दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in