

कोलकाता : रिश्ते में खटास के चलते लिव-इन पार्टनर की चाकू गोदकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह सनसनीखेज घटना शनिवार देर रात पूर्वी कोलकाता के तिलजला थाना इलाके में हुई। मृत युवक का नाम मोहम्मद शाहिद अंसारी है। वह तिलजला के हजारी गली स्थित एक मकान में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। शनिवार देर रात शाहिद के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं। सूचना मिलते ही शाहिद का भाई घर पहुंचा तो फर्श पर रक्त से लथपथ शाहिद को पड़ा देखा। भाई ने युवती और उसकी एक सहेली की मदद से जाहिद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रात में ही शाहिद के परिजनों ने तिलजला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात में शाहिद, उसकी प्रेमिका और उनकी एक सहेली घर पर ही नशा कर रहे थे। रिश्ते में चल रही खटास के कारण आपस में झगड़ा हो गया। नशे की हालत में युवती ने धारदार चाकू से शाहिद पर हमला कर दिया और उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर कई वार किए। कमरा खून से भर गया। बाद में युवती अपने प्रेमी को लेकर अस्पताल पहुंची और वहां से फरार हो गई थी, लेकिन तिलजला थाने की पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि युवती ने ही अपने लिव-इन पार्टनर को चाकू मारकर हत्या की है। जांच में पता चला है कि करीब तीन साल पहले शाहिद और युवती की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों करीब आए और हजारी गली में एक कमरा किराए पर लेकर साथ रहने लगे। दोनों छोटे-मोटे काम करते थे और साथ में नशा भी करते थे। पहले भी युवती ने शाहिद के खिलाफ तिलजला थाने में उत्पीड़न की कई शिकायतें दर्ज कराई थीं, लेकिन बाद में मामला सुलझ जाता और दोनों फिर साथ रहने लगते। हालांकि दोनों एक-दूसरे पर शक करते थे, जिससे रिश्ते में तनाव बना रहता था। पुलिस ने गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर हत्या की इस घटना के बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।