जॉय राइड के दौरान युवती की मौत, दोस्त हिरासत में

हेस्टिंग्स थाना इलाके की घटना
जॉय राइड के दौरान युवती की मौत, दोस्त हिरासत में
Published on

कोलकाता: महानगर की सड़कों पर देर रात जॉय राइड पर निकली एक युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड पर गुरुवार देर रात हुआ। मृतका की पहचान 22 वर्षीय रिया सोनकर के रूप में हुई है, जो बड़ाबाजार के स्ट्रैंड रोड इलाके की रहने वाली थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रिया अपने दोस्त अंकित मिश्रा के साथ बाइक से कोलकाता की सड़कों पर घूमने निकली थी। अंकित हावड़ा के किंग्स रोड का निवासी है। उसका दावा है कि बड़ाबाजार इलाके के पास उनकी बाइक का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें रिया गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि, रिया की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन इस घटना को मात्र दुर्घटना मानने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने अंकित मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं और इस घटना को साजिश बताया है। परिजनों ने हेस्टिंग्स थाने में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

जांच में जुटी पुलिस
कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि यह एक सड़क दुर्घटना थी या कोई पूर्व नियोजित षड्यंत्र। सूत्रों के अनुसार, मामले की गहन जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

आरोपित अंकित मिश्रा से पूछताछ की जा रही है, ताकि हादसे की सही परिस्थितियों का पता चल सके। रिया के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

देर रात सड़कों पर घूमने के दौरान किसी युवती के साथ ऐसी घटना होना चिंता का विषय बन गया है। पुलिस पर अब सच्चाई सामने लाने का दबाव बढ़ गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in